जानिए कैसे बरसात में बालों का झड़ना कम कर सकता है ये होममेड हेयर मास्क

बारिश के मौसम में बालों से जुड़ी समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है. इस मौसम में वातावरण में नमी के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं और बाल टूटने लगते हैं. ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं. हम आपको कुछ होममेड हेयर मास्क की जानकारी दे रहे हैं. जिसे अप्लाई करने से आप हेयर फॉल की समस्या को रोक सकते हैं और बालों को जड़ों से मजबूत बना सकते हैं.

हेयल फॉल से बचने के लिए हेयर मास्क
नारियल तेल और दही- आप बालों में नारियल तेल और दही का पेस्ट लगा सकते हैं. इसके लिए आधा कप नारियल तेल में 4 से 5 चम्मच दही मिलाएं. इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. और बालों की जड़ों में लगाएं. आधे घंटे के बाद इसे वॉश कर लें. इससे बालों की चमक भी बढ़ेगी और रूसी की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

सिरका और दही- सिरका और दही का हेयर मास्क लगाएं. एक कप गर्म पानी में बराबर मात्रा में सिरका और शहद मिला लें. इसे कुछ मिनट के लिए सेटल होने के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे बालों की जड़ों में लगाएं. कुछ देर इसे बालों में ऐसे ही रहने दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. यह हेयर पैक बालों को डीप कंडीशन करेगा.

दूध और शहद-आप दूध और शहद का भी हेयर मास्क लगा सकते हैं. दूध में फैट की मात्रा होती है जो बालों को मुलायम बनाने में मददगार है. साथ ही इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है. यह बालों की कोशिकाओं को मरम्मत करने में मदद करता है. इसके लिए आप आधा कप दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं. ये बालों में लगा लें. इससे बाल चमकदार बनेंगे और रूखापन खत्म हो जाएगा.

स्ट्रॉबेरी और शहद-मानसून में बालों की केयर करने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और शहद का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं. इसके लिए 6 से 8 स्ट्रॉबेरी ले लीजिए. एक चम्मच नारियल का तेल. एक चम्मच शहद ले लीजिए. इन सभी चीजों को मिक्सी में पीस लें. अपने बालों को हल्का सा गिला करके ये मास्क लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट तक बालों में रहने दें. अब गुनगुने पानी से बालों को अच्छे से धो लें. यह डैमेज बालों को रिपेयर कर ड्राइनेस से छुटकारा देगा और बालों में चमक भी आएगी.

एवोकैडो और केला-एवोकैडो और केला का भी हेयर मास्क लगा सकते हैं. इसके लिए एक एवोकैडो ले लें. इसका छिलका उतार लें और उसके अंदर के भाग को एक कटोरी में निकाल लें. इसमें केले को काटकर डालें दें. 1 चम्मच शहद मिलाएं और मिक्सी में पीस लें. जब स्मूथ पेस्ट बन जाए तो ब्रश की मदद से इसे बालों की जड़ों तक अच्छे से लगाएं. ये आपके हेयर फॉल की समस्या को रोकने में मदद करेगा बाल जड़ से मजबूत बनेंगे.

यह भी पढे –

 

अगर प्याज काटते वक्त आपका भी हाल बेहाल हो जाता है तो इस टिप्स को आजमा कर देखिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *