स्किन को कैसे नुकसान पहुँचा सकता है परफ्यूम,जानिए

रोजमर्रा के कामो से होने वाले पसीने की दुर्गंध को दूर करने के लिए लोग कई ब्रैंण्डस के परफ्यूम का उपयोग करते हैं। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अत्यधिक और नियमित इस्तेमाल स्किन संबधी समस्याओं का कारण बनने लगता है। इसमें पाए जाने वाले हानिकारक कंपाउड स्किन की सेंसिटीविटी को नुकसान पहुंचाकर खुजली और जलन को बढ़ा सकते है। तो आइये जानते है विस्तार से।

परफ्यूम है स्वास्थ्य के लिए हानिकारक:-

बाजार में मिलने वाले परफ्यूम और डियोड्रेंट स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। परफ्यूम और डियोड्रेंट में इस प्रकार के कंपाउड मौजूद होते हैं, जो स्किन संबधी समस्याओं का कारण साबित होते हैं। इसमें स्किन हार्मिंग सिंथेटिक्स पाए जाते हैं। फाथलेट्स, मस्क केटोन्स और फॉर्मलाडेहाइड जैसे कंपाउड त्वचा की नमी को सोखकर स्किन पर रेडनेस, रैशिज़ और इचिंग का कारण साबित होते हैं।

यहाँ जानें परफ्यूम के उपयोग के क्या है नुकसान:-

त्वचा के नेचुरल ऑयल को कम करे :-

इसमें पाए जाने वाले केमिकल त्वचा पर मौजूद नेचुरल ऑयल को छीन लेते हैं। इससे स्किन में रूखापन बढ़ने लगता है और स्किन फ्लेकी दिखने लगती है। लिमोनेन, इथेनॉल और मेथिलीन क्लोराइड से तैयार होने वाले परफ्यूम स्किन ड्राइनेस को बढ़ा देते हैं।

स्किन एलर्जी का खतरा :-

परफ्यूम का प्रयोग करने से स्किन एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। ये सुगंध परफ्यूम के अलावा साबुन, डिटर्जेंंट समेत अन्य किसी भी प्रोडक्ट में मौजूद हो सकती है। इससे हाथों और उंगलियों के अलावा आंखों के गले के मध्य खराश की समस्या पैदा होने लगती है।

सूजन की समस्या का खतरा:-

परफ्यूम की गंध से सूजन की समस्या का खतरा बढ़ने लगता है। वे लोग जिनकी स्किन सेंसिटिव है, उन्हें परफ्यूम के इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए। केमिकल के प्रयोग से तैयार परफ्यूम को लगाने से चेहरे और हाथों पर सूजन की समस्या बढ़ने लगती है। इसके अलावा सिरदर्द और बार बार छींक आने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

स्किन रैश :-

रॉस युनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसार लंबे वक्त तक और बार बार एक ही परफ्यूम का इस्तेमाल करने से स्किन पर रैशेज की समस्या बढ़ने लगती है। वे लोग जिन्हें केमिकल इन्टोलिरेंस की समस्या होती है, वे कॉन्टेक्ट डर्माटाइटिस का शिकार हो जाते हैं। इससे त्वचा पर लालिमा बढ़ने लगती है और रैशेज की समस्या पैदा हो जाती है।

 

ये भी पढ़ें-

अपनी हाइट को बढ़ाना चाहते है तो अपनाए ये उपाय