रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही Jawan के एक्टर सुनील ग्रोवर को सड़क किनारे रेहड़ी पर बेचने पड़ रहे चश्मे

‘प्यार तो होना ही था’ और ‘बागी’ जैसी फिल्मों में सेकेंडरी कैरेक्टर प्ले करने से लेकर ‘गब्बर’ और ‘भारत’ में अहम किरदार निभाने तक सुनील ग्रोवर ने हमेशा खुद को बेहतरीन एक्टर साबित किया है. सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे कॉमेडी शो में डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे किरदार निभाकर घर-घर लोगों को खूब हंसाया भी है. फिलहाल सुनील सिनेमाघरों में धूम मचा रही शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ में भी अहम रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं. जवान ने देश और दुनिया में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है. इन सबके बीच सुनील ग्रोवर को चश्मे बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

सड़क किनारे रेहड़ी पर चश्मे बेचते नजर आए सुनील ग्रोवर
वर्सेटाइल एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. सुनील वीडियो में व्हाइट टीशर्ट पर ब्लैक जैकेट के साथ हाफ पैंट पहने हुए सड़क किनारे चश्मों से भरी रेहड़ी लगाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सुनील काफी मजेदार अंदाज में चश्मे बेचेते हुए नजर आते हैं. एक और उनसे चश्मा खरीद भी लेती है. इसके बाद एक और कस्टमर आता है और सुनील उसके चेहरे पर तरह-तरह के चश्मे लगाकर दिखाते हैं. एक्टर ने इस मजेदार वीडियो को पोस्ट करने के साथ बैकग्राउंड में मोहम्मद रफ़ी के एक पुराने गाने “तेरी प्यारी प्यारी सूरत” एड किया है. सुनील कैप्शन में साथ एक बुरी नज़र, एक नींबू और एक एक लाल मिर्च इमोजी भी पोस्ट की है.

सुनील की वीडियो पर फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
सुनील की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “भाई कपिल शर्मा 1 घंटा देख कर इतनी हंसी नहीं आती, आप की 15 सेकंड की रील में मजा आ जाता है.” एक और फैन ने लिखा, “सफर का आनंद लेना कोई इनसे सीखे

सुनील ग्रोवर कभी भुट्टे तो कभी लहसुन बेचते आते हैं नजर
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सुनील ने ऐसा कुछ किया हो. वे कभी रेहड़ी पर भुट्टे भुनते नजर आते हैं तो कभी कड़ाके की ठंड में दूध बेचते हुए दिखते हैं. हाल ही में एक्टर सब्जी मंडी में लहसुन बेचते हुए नजर आए थे. सुनील नाई बनकर ग्राहक के बाल भी काटते दिखे थे. फैंस भी एक्टर के अतरंगी अंदाज की ये वीडियो खूब पसंद करते हैं.

यह भी पढे –

 

जानिए,रोज़ पिएं मुलेठी-अदरक वाली चाय, बारिश में छू भी नहीं पाएंगी आपको ये बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *