Ajay Devgan स्टारर फिल्म Maidan सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग थी जिसमें महान लेखक Javed Akhtar भी शामिल हुए. उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्हें Ajay Devgan की फिल्म Maidan कैसी लगी.
बार-बार फिल्म की डेट टलते – टलते आखिरकार Ajay Devgan की फिल्म Maidan रिलीज हो ही गई. फिल्म को एडवांस बुकिंग में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है और इसके ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद भी किया है. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो इसे ऑडियंस भी खूब मिल रही है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसे देखने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई महान हस्तियां पहुंची. हिंदी सिनेमा के लिरिस्ट और स्क्रीन राइटर aved Akhtar भी ये फिल्म देखने के लिए गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये बताया है कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी.
aved Akhtar उन शख्सियतों में से एक हैं जो बहुत ही जेन्युइन बातें करते हैं. हाल ही में उन्होंने Ranbir Kapoor की फिल्म Animal को निशाना बनाया था और फिल्म की बुराई करते नजर आए थे. वे हमेशा से ऑनेस्ट रिव्यू देने के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने Ajay Devgan की Maidan देख ली है जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में रखी गई थी. उन्हें फिल्म Maidan पसंद आई है और वे फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
अपने X अकाउंट पर उन्होंने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- मैंने Maidan देखी. ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो हर एक भारतीय को उसकी उन अचीवमेंट्स के लिए सीना चौड़ा करवा देगी जिसके बारे में दुर्भाग्यवश बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे. यह जरूर देखने वाली फिल्म है। फिल्म के प्रोड्यूसर Boney Kapoor, डायरेक्टर Amit Sharma और जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले Ajay Devgan को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई.
फिल्म Maidan और Bade Miyan Chhote Miyan से टक्कर
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 11 अप्रैल 2024 को यानि आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी पूर्व फुटबॉल कोच Syed Abdul Rahim के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और नितांशी गोएल जैसे कलाकारों ने काम किया है. बता दें कि इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की Bade Miyan Chhote Miyan भी रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही खतरनाक कमाई का दावा करती नजर आ रही है.
यह भी पढ़े: