BHU PG में एडमिशन लेना है तो इस लिंक से करें आवेदन, जानें क्या है योग्यता

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने बीएचयू पीजी में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. अभ्यर्थी 25 मई तक बीएचयू पीजी 2024 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बीएचयू पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in पर जाना होगा। बीएचयू पीजी में प्रवेश सीयूईटी पीजी परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सेशन 2024-25 के लिए विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. NTA द्वारा आयोजित CUET PG 2024 में उपस्थित होने वाले और विभिन्न प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बीएचयू में एडमिशन लेने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bhu.ac.in/Site/Home के माध्यम से भी बीएचयू एडमिशन 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

बी.एच.यू. में प्रवेश पाने के लिए पात्रता

एनटीए-सीयूईटी (पीजी) द्वारा आयोजित परीक्षा में चुने गए प्रवेश परीक्षा विषय.
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए प्राप्त एनटीए-सीयूईटी (पीजी) स्कोर.
ग्रेजुएट लेवल पर अध्ययन किए गए विषय.
ग्रेजुएट लेवल पर प्राप्त अंकों का प्रतिशत.
सीजीपीए के मामले में इसे संबंधित विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार प्रतिशत में परिवर्तित किया जाना चाहिए.

बीएचयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और पीजी रजिस्ट्रेशन कम काउंसलिंग 2024 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा.
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों को निर्देश ठीक से पढ़ना चाहिए.
खुद को रजिस्टर करें और फिर अपने अकाउंट में फिर से लॉग इन करें.
क्रेडेंशियल दर्ज करें और अपेक्षित शुल्क का भुगतान करें.

उम्मीदवार CUET PG 2024 फॉर्म भरते समय BHU का चयन किया होगा और विश्वविद्यालय के PG कार्यक्रमों के लिए संबंधित परीक्षा में उपस्थित हुए होंगे. बीएचयू में पीजी एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 मई रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी.
यह भी पढ़े: