अगर आपको पैरों की उंगलियों में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान

जब भी हमारे शरीर में कोई भी बीमारी पनपती है तो हमारा शरीर हमें कई तरह के संकेत देने लगता है. अगर समय रहते हम इन संकेतों को पहचान ले तो किसी भी बीमारी को बढ़ने से रोक सकते है, और जड़ से भी खत्म कर सकते है. आज हम आपको ऐसी ही एक गंभीर बीमारी के बारे में बता रहे हैं, जिसके लक्षणों की पहचान कर समय पर इसका इलाज कराना बहुत ही जरूरी होता है.

हम बात कर रहे हैं सोरियाटिक गठिया के बारे में. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है लेकिन 30 से 50 साल के लोगों में इस बीमारी का होना बहुत ही आम है. आइए जानते हैं क्या है सोरियाटिक गठिया और इसके लक्षण क्या हैं…

जानिए, सोरियाटिक गठिया क्या है?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार सोरियाटिक गठिया एक पुरानी ऑटोइम्यून या सूजन संबंधी रोग है, इस वजह से शरीर में लाल चकत्ते या पपड़ीदार धब्बे दिखाई देने लगते हैं. इसके कारण जोड़ों में दर्द, हाथ- पैर मोड़ने में प्रॉब्लम और सूजन जैसी गंभीर स्थिति भी हो सकती है. इतना ही नहीं सोरियाटिक गठिया में पैरों की उंगली और पैरों के अंगूठे अजीब ढंग से मुड़ने लगते हैं.

जानिए, क्या हैं इसके लक्षण

लंबे समय तक थकान की प्रॉब्लम
उंगलियां या पैरों के अंगूठे में सूजन होना
एक या अधिक जोड़ों में अकड़न, दर्द या सूजन पैदा होना
सुबह के समय ज्यादा थकान महसूस होना
नाखूनों में लाल धब्बे होना या नीला होना
आंखों में लालिमा

कैसे करें इससे बचाव

सोरियाटिक गठिया से बचने के लिए नियमित एक्सरसाइज, हेल्दी वेट मेंटेन रखना, धूम्रपान से बचना और सप्लीमेंट दवाइयों का उपयोग कम करना जैसी चीजों को आप अपनी रूटीन लाइफ में शामिल किया जा सकता है. ऐसे स्थिति में कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:-

रात को सोने से पहले भूल के भी ना खाये ये चीज, हो सकता नुकसान