गर्मी की हल्की – हल्की शुरुआत हो गई है.अभी एसी वाली गर्मी तो नहीं आई है, लेकिन लोगों ने अपने गर्मियों में उपयोग होने वाली चीजें निकालना शुरू कर दिया है. नया कूलर या एसी खरीदने के बजाय अपने पुराने एसी-कूलर को घर में साफ करें. इसके लिए आपको किसी टेक्नीशियन पर खर्चा करने की जरूरत नहीं है. बल्कि यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने एसी को घर में कैसे क्लीन कर सकते हैं.
वैसे तो आपके घर के आस-पास कई AC मेंटेनेंस सर्विसेज होंगी. लेकिन आप अपने ये पैसे बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा.
AC साफ नहीं करने पर होगा नुकसानदायक :-
एसी की मेंटेनेंस बहुत ही जरूरी है. अगर आप ये नहीं करते हैं तो इसमें जमी डस्ट एयर फ्लो को ब्लॉक कर देती है. इसके अलावा फिल्टर पर जमा कचरे से कोइल पर बर्फ भी जमने की संभावना भी हो सकती है. ऐसे में इससे सांस की बीमारी होने का भी खतरा बन जाता है. यहां जानें कि आप घर पर खुद एसी की साफ सफाई कैसे कर सकते हैं.
घर पर ऐसे करे AC की सफाई:-
घर पर एसी की सफाई करने के लिए सबसे पहले, AC का स्विच ऑफ करें और इसका पैनल खोले।
इसके बाद एक बाद एक AC के फिल्टर निकालें. सावधानी बरतते हुए एक टूथब्रश के जरिए AC में लगे इवेपरेटर कोइल की गंदगी को साफ करें.
ये करने के बाद एक साफ कॉटन के कपड़े से AC पर लगी डस्ट को साफ करें.
फिल्टर को सही तरह से साफ करने के लिए उन्हें पानी से धोंए. ऐसा करने से फिल्टर अच्छे से साफ हो जाते हैं.
अब फिल्टर्स को सुखा लें और वापस उनकी जगह पर फिट कर दें. इसके बाद AC पैनल को बंद करें और पावर सप्लाई को ऑन कर दें.
ध्यान दें घर पर एसी की साफ-सफाई करते टाइम सावधानी बरतें, अगर एसी में कोई और दिक्कत है तो उसे खुद ठीक करने के बजाय उसके लिए, टेक्नीशियन की मदद लें.