होठों को कालेपन या रूखेपन से बचाने के घरेलु उपाय

आज के समय में हर कोई सुन्दर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करता है ,महंगे महंगे फेस प्रोडक्ट्स का उपयोग करता है, वहीं कुछ कारणों से वो अपने होठों का ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में आपके होठों को कालेपन या रूखेपन का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप अपने काले होठों और उनके रूखेपन की समस्या से परेशान हैं तो अब आपको चिंता की आवश्यकता नहीं है।आइये जानते है कुछ घरेलु उपाय :-

जानिए क्या है काले होठों का कारण:-

अगर आप भी काले होंठ की समस्या से हैं परेशान, तो जान लीजिए होठों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं। सिगरेट के अत्यधिक सेवन से लोगों के होठ काले पड़ जाते हैं तो कई बार इसका कारण सही पोषण न मिलना भी हो सकता है। शरीर में खून की कमी की वजह से या फिर केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से भी आपको ब्लैक लिप्स की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कई बार आपके आस पास के वातावरण का असर भी आपके होंठों पर होता है, जिस वजह से आपके होंठ काले हो जाते हैं। आईए जानते हैं कुछ आसान उपाय, जिनसे आप गुलाबी और मुलायम होंठ पा सकते हैं।

नींबू का रस:-

नींबू का रस बेहद गुणकारी होता है। एक तरफ जहां इसके प्रयोग से आप अपने चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं वहीं साथ ही यह आपके होठों के कालेपन को दूर करने में भी काफी ज्यादा मददगार है।

नारियल का तेल:-

नारियल का तेल एक औषधीय तेल है जो न सिर्फ आपके होठों के कालेपन को दूर करता है, बल्कि साथ ही इसको नियमित रूप से होठों पर लगाने से आपके होठ की रंगत सुधरेगी और साथ ही ये नरम भी हो जाएगा।

हल्दी और मलाई का जादुई मिश्रण:-

होंठों को गुलाबी और नरम करने के लिए आप हल्दी और मलाई के जादुई मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर ही बनने वाला यह मिश्रण बेहद चमत्कारी है। ऐसे में अगर आप अपने होठों के कालेपन को दूर करके नरम होठों की इच्छा पूरी करना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर यह मिश्रण एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ बेहद कारगर है।