सीसीटीवी कैमरे के बिना ही कैसे होती है, बेडरूम की वीडियो लीक

आजकल कहीं बाहर घूमने जाओ तो सबसे बड़ी समस्या यह होती है के रूम में कैमरा तो नहीं लगा है।होटल के रूम में घुसते ही सबसे पहले हम कैमरा चेक करते है बाद में कोई काम . इसका डर हमेशा बना रहता है. लेकिन क्या आपको पता है बिना सीसीटीवी के भी वीडियो लीक हो सकती है. आजकल सोशल मीडिया का जमाना है , आये दिन किसी ना किसी की पर्सनल वीडियो वायरल होने की खबर सामने आ ही जाती है.जब उन लोगो से पूछताछ की जाती है कि यहाँ पे कैमरा था तो वो लोग मना कर देते है.ऐसे में यह पता लगाना बहुत जरुरी हो जाता है के वीडियो लीक हुई कैसे।

कुछ लोगो का मानना है जब तक रूम में cctv नहीं होगा तब तक वीडियो लीक नहीं हो सकती है। लेकिन क्या आपको मालूम है बिना सीसीटीव के भी वीडियो वायरल हो सकती है,तो आइये जानते है इसके बारे में डिटेल से।

सीसीटीवी से कैसे होती है वीडियो वायरल :-

कई लोग घर की सुरछा के लिए सीसीटीवी लगवाते हैं। वो घर में कैमरा इसलिए लगवाते ताकि दूर रहकर भी घर को सेफ रखा जा सके. ऐसे में वीडियो के लीक होने के चांस ज्यादा होते हैं. क्योंकि कैमरा की फुटेज तो कोई भी लीक कर देता है.सीसीटीवी कैमरा के हैक होने के चांस ज्यादा होते हैं. इंडिया में जो सीसीटीवी कैमरा मिलते हैं उनमें ज्यादातर में चाइनीज सॉफ्टवेयर पाया जाता है जिसे हैक किया जा सकता है.

जब भी कैमरा बाजार से ख़रीदे तो उसके प्राइेवसी पॉलिसी को चेक करना ना भूले क्यूकी ये लापरवाही आप पर बहुत भारी पड़ सकती है. आपको उसमें ये जरूर देखना चाहिए कि जिस कंपनी का सॉफ्टवेयर लगा है वो इस डेटा को रीड कर सकती है या नहीं. अगर ऐसा नहीं है तो आपका डेटा लीक होने की संभावना बढ़ जाती है.

लैपटॉप के कैमरे से :-

आपको बता दे जो लैपटॉप आप यूज़ कर रहे है वह भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है. लैपटॉप में वेबकैम होता है. लैपटॉप का यूज़ आप अपने बेडरूम में करते हैं. अब बेडरूम बहुत पर्सनल जगह होती है. आपको बता दे जिस लैपटॉप को रूम में रख कर आप चैन की सांस ले रहे हैं उसका भी वेब कैम हैक हो सकता है.हैकर आपके बेडरूम की सारी एक्टिविटी देख सकता है. इसीलिए अपने लैपटॉप के वेबकैम को हमेशा ढक कर रखना चाहिए।

घर में लगी स्मार्ट स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर :-

जी हा अगर आपने अपने घर में स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर लगा रखा है तो आप खतरे में हैं. स्मार्ट स्पीकर को आप हमेशा ऑन रखते हैं, उनमें कैमरा नहीं होता तो ऐसे में वो आपके विजुअल तो रिकॉर्ड नहीं कर सकते लेकिन वो आपकी ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और हैकर आपके स्पीकर को हैक करके आपकी बातें सुन सकता है.

यह भी पढ़ें:

रोजाना भीगे हुए बादाम को खाने के फायदे