कई महिलाओ को चेहरे पर फेशियल हेयर की समस्या होती है। यह समस्या बहुत ही आम है ,यह समस्या हार्मोन्स के कारण होता है , यह फेस की खूबसूरती को कम करने लगता है। महिलाये इस समस्या से बचने के लिए फेशियल, वैक्सिंग, स्क्रब और कई केमिकल युक्त बाजारू प्रोडक्टस का उपयोग करती हैं। लेकिन ये फिर से फेस पर लौट आते है और फेस उपयोग किये गए केमिकल युक्त प्रोडक्टस का प्रभाव नज़र आने लगता है। फेस की स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए और फेस के हेअर को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बहुत ही कारगर साबित होते है। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।
चेहरे के अनचाहे बालो को दूर करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
1 – आधा कप पानी में 1 चम्मच कॉफी डालकर मिला लें और इसके बाद उसमें छोटा चम्मच हल्दी मिलाएं। अब इसमें चावल का आटा मिलाएं। आवश्यकतानुसार इसमें पानी मिलाये। गाढ़ा पेस्ट तैयार होने के बाद उसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। जब स्किन ड्राई होने लगे, तो हाथों पर नारियल का तेल लेकर चेहरे पर मसाज करे।
2 – आधा कप मसूर की दाल को रातभर दूध में भिगोकर रख दें। सुबह दाल को ग्राइंड करके पेस्ट तैयार कर लें और उसमें शहद का मिलाएं। इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। हाथों पर कुछ बूंद पानी लेकर चेहरे की मसाज करें और फिर चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। इससे चेहरे की त्वचा पर मौजूद बाल निकलने लगते हैं।
3 – एक चम्मच आटे में चुटकी भर हल्दी और कुछ बूंद सरसों का तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को गूंथकर एक बॉल तैयार कर लें। इस बॉल को माथे, चिक्स, जॉलाइन और गर्दन के पीछे दिखने वाले बालों को रिमूव करने में मदद मिलती है। रोज़ाना इसे चेहरे पर रोलिंग पिप के समान घुमाने से फेशियल हेयर कम होने लगते हैं।
4 – एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें और उसमें 1 चम्मच दही एड कर दें। इस थिक पेस्ट को स्मूद बनाने के लिए उसमे आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर हिलाएं। अब तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे चेहरे पर बढ़ने वाले रोम की समस्या कम होने लगती है। सप्ताह में 2 से 3 बाद इसे चेहरे पर अवश्य लगाएं। इससे चेहरे का निखार भी बढ़ने लगता है।
5 – फेशियल हेयर रिमूव करने और स्किन को हाइड्रेटिंग बनाने में केला और ओट्स मददगार साबित होते हैं। इसके लिए 1 चम्मच ओट्स में कुछ बूंद बादाम का तेल और केला मैश करके डालें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे नियमित तौर पर सप्ताह में 3 बार लगाने से फेशियल हेयर की समस्या कम होने लगती है। साथ ही त्वचा के टैक्सचर में भी सुधार आने लगता है।
यह भी पढ़े:
अगर आप भी लू से बचना चाहते हैं तो एक्सपर्ट के बताएं इन टिप्स को जरूर फॉलो करें