क्या इन मच्छरों ने आपकी रातों की नींद उड़ा दी है तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

गर्मियों के मौसम आते ही घरों में मच्छर भी आने शुरू हो जाते है वैसे तो बरसात का  समय होते ही इनकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। हालंकि रात की नींद खराब करने वाले ये कार आपको हर एक घर में मिल ही जाएंगे। गलती से भी एक खिड़की या दरवाजे खुले रहने की वजह से पूरे घर में मच्छरों का ढेर लग जाता है। मच्छर को घर से भगाने के लिए कुछ लोग मार्केट में उपलब्ध कॉइल और लिक्विड का प्रयोग करते है साथ ही साथ स्प्रे का भी छिड़काव करते हैं। इन चीजों का असर जल्द ही खत्म हो जाता है।  कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इन मच्छर के काटने से बच सकते है।

कॉफी से घर में स्प्रे करें

थोड़ा सुनकर अजीब लगेगा की काफी वो भी मच्छर से बचने के लिए जी हां काफी तो हम सभी को पसंद है लेकिन आपको बता दें कि मच्छर इसे पसंद नही करते है। अगर आपन भी मच्छरों को भगाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक बोतल में पानी लें और  1 चम्मच कॉफी मिलाकर घोल तैयार करे इसको अब आप स्प्रे कर सकते है। स्प्रे करने के कुछ देर बाद आपको मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है।

लहसुन का उपयोग करें

लहसुन का उपयोग मच्छरों को भगाने के लिए एक बेहतर उपाय है। इसके लिए  आपको लहसुन  4 कलियों को लेना है सबसे पहले इनको  मसल लें और 1 गिलास पानी के साथ उबाल लीजिए उबले हुए पानी को नॉर्मल रूम टेंपरेचर पर आने दीजिए और इसको सॉरी बोतल में भरकर लहसुन के पानी को घर में स्प्रे कर दीजिए।

पिपरमिंट ऑयल का उपयोग

मच्छरों को पुदीने की खुशबू पसंद नही आती है इनको भागने के लिए आप इस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। मच्छर भगाने के लिए आपको इस पुदीने के तेल घर में स्प्रे करना होगा।

नीम तेल का उपयोग

नीम तेल का उपयोग मच्छर भगाने के लिए काफी कारगर उपायों में से एक है। नीम के तेल का छिड़काव करके आप घर से मचारों को भगाने में सफल हो सकते है  नीम का तेल शरीर के पर भी लगा सकते हैं। इससे मच्छर आपके पास नही  आयेंगे।

यह भी पढ़े:खाना खाने के वक्त न करे ये गलतियां नही तो पड़ सकती है भारी