टेक कंपनी Google ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। जी हां, इस खबर को सुनकर यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल Google One VPN फीचर बंद होने वाला है। Google ने ऐसा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीनों में इसे बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस फीचर को अक्टूबर 2020 में पेश किया गया था। इसका मकसद था एंड्रॉइड यूजर्स को ऑनलाइन स्तर पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करना। Google One VPN फीचर डेटा सुरक्षा में भी हेल्प करता है।
जानिए क्या है VPN बंद होने की वजह
Google One VPN का शुरुआती प्रीमियम प्लान 9.99 डॉलर प्रति महीना है, मार्च 2023 में इसके प्लान की कीमत में कटौती की गई थी। कीमत कम होने के बावजूद भी इसे यूज़ करने में कमी देखी गई। Google ने कहा है कि VPN सर्विस के यूजर्स की संख्या बहुत है। Google One ने हाल ही में 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा भी छुआ था। Google के सीईओ Sundar Pichai ने कहा कि इतना बड़ा यूजर्स बेस होना इसकी बड़ी उपलब्धि है, हालांकि इसके बाद भी इस सेवा का बहुत कम लोग उपयोग कर रहे हैं।
इन यूजर्स को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं
अगर आपके पास Google Pixel की 7 सीरीज हैं तो आपके घबराने की जरूरत नहीं है। Google के अनुसार, साल 2022 में पेश हुई Pixel 7 सीरीज में ये सुविधा बनी रहेगी। इसके अलावा Pixel 8 सीरीज में भी इसका उपयोग जारी रहेगा। Google ने बताया है कि इस संबंध में यूजर्स को नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दे दी गई है।
Google इस बात का रखेगी ध्यान
Google के अनुसार, Google Fi यूजर्स के लिए VPN सेवा पहले की तरह ही काम करेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चत किया जाएगा कि यूजर्स का ऑनलाइन अनुभव सुरक्षित रहे। अभी फिलहाल कंपनी ने इसे बंद करने का कोई निर्धारित समय का एलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि साल के आखिर तक VPN सेवा को बंद किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: