वैशाली जिले के सीमांचल क्षेत्र से आरपीएफ और जीआरपी ने मासूम बच्चों समेत बच्चों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. रेलवे पुलिस ने एनजीओ की मदद से इस गिरोह को पकड़ा है.NGO की टीम हाजीपुर स्टेशन पहुंची और आरपीएफ की मदद से गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 18 बच्चों को बचाया गया और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
आपको बता दे कि सारा मामला बिहार के वैशाली जिले सीमांचल क्षेत्र से आरपीएफ और जीआरपी ने बच्चों के साथ मासूम बच्चों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है.रेलवे पुलिस ने एनजीओ की मदद से इस गिरोह को पकड़ा है. दरअसल, हाजीपुर के एनजीओ कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान को सूचना मिली कि एक गिरोह ट्रेन से बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा है.इसके बाद एनजीओ के सदस्यों ने जीआरपी और आरपीएफ दोनों से संपर्क साधा. एनजीओ की टीम हाजीपुर स्टेशन पहुंची और आरपीएफ की मदद से गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में 18 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया, साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.
बता दे की स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर मानव तस्करी करने वाला गिरोह बच्चों को ट्रेन से लेकर जा रहा है. संस्थान की ओर से इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी गई. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने ट्रेन में छापेमारी कर 18 बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया. सुधीर शुक्ला ने बताया कि ट्रेन में और भी बच्चे थे, लेकिन ट्रेन के ठहराव का समय कम रहने के चलते 18 बच्चों का ही रेस्क्यू हाजीपुर में हो पाया. हालांकि जहां बच्चों को जाना था, वहां के रेल पुलिस को सूचना देकर बाकी बच्चों का भी रेस्क्यू करा लिया गया.
आगे की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मो. कटिहार जिला का मो. हसन बसरी और पूर्णिया जिला का खोवाज नजर नवाज शामिल है, जो पूर्णिया और कटिहार के लगभग 27 बच्चों को ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था. सबसे हैरत की बात तो यह है कि इन दोनों के पास से कई फर्जी दस्तावेज और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में हाजीपुर जीआरपी थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के बाद तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की गई, तो कई अहम सुराग भी मिले. दोनों के विरुद्ध मानव तस्करी का केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
मल में 4 संकेतों से समझ लें आंत खराब हो गई है, तुरंत कराएं जांच