फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने आमेर किला देखा, राजस्थानी परंपरा से हुआ स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर ढाई बजे जयपुर पहुंचे। मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर आए हैं। जयपुर हवाई अड्डे से मैक्रों सीधे आमेर किला पहुंचे।

यहां उनका राजस्थानी रीति-रिवाज से स्वागत किया गया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी उनके साथ मौजूद रहीं। आमेर किले पर मैक्रों ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने यहां पर राजस्थान का पारंपरिक कच्छी घोड़ी लोक नृत्य और राजस्थान के कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भी देखी। इस दौरान कलाकारों से बातचीत की और पेंटिंग की तारीफ की।

इससे पहले जयपुर हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया। हवाई अड्डे से मैक्रों सबसे पहले आमेर किला पहुंचे। वह यहां करीब दो घंटे रुके।