CUET UG 2024 की परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए ऐसे करें जानकारी हासिल

National Testing Agency आज, CUET UG EXAM के लिए शहर सूचना पर्ची से जुड़े निर्देश जारी करने वाली है।सभी उम्मीदवार अपने login credential जैसे application number और password की मदद से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 के लिए city intimation slip को download कर सकते है। सिटी स्लिप जारी होने जो भी पंजीकृत छात्र है वो इसको आधिकारिक वेबसाइट (Exams.nta.ac.in/CUET-UG.) पर जाकर इसे download कर सकते है।

CUET UG के लिए शहर सूचना पर्ची में छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र से आवंटित किया गया है। सिटी स्लिप को पहले ही जारी कर दीया जाता है जिससे  उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर जाने की तैयारी कर सके   CUET UG के सिटी स्लिप में कई महत्वपूर्ण विवरण दिए जाएंगे जैसे उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, अभिभावक का नाम, लिंग, श्रेणी।

आपको बता दें की 261 केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी का आयोजन 15 मई को किया जा रहा है। परीक्षा को इस बार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षण और पेन और पेपर मोड दोनों ही शामिल हैं।

इस बार लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों ने  CUET UG 2024 के लिए पंजीकरण कराया है। परीक्षा को 380 शहरों में आयोजित कराया जायेगा जिसमें विदेशों के भी 26 शहर को भी शामिल किया गया हैं।

CUET 2024 परीक्षा सिटी स्लिप को डाउनलोड करने का तरीका,

  • NTA CUET की आधिकारिक वेबसाइट, (Exams.nta.ac.in/CUET-UG.) पर आपको जाना होगा।
  • यहां पर आपको अपने खाते का उपयोग करना होगा और यहां पर SIGNIN करना होगा।
  • Login page पर, आवश्यक क्रेडेंशियल को दर्ज करने के बाद।
  • Download page पर आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • CUET शहर सूचना पर्ची 2024 आपको दिखाई देगी।
  • यहां  से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़े:आईसीएसआई सीएसईईटी के लिए उम्मीदवारों की पुनः परीक्षा कल आयोजित कराई जायेगी