लुधियाना जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. शुक्रवार रात करीब 1 बजे समराला के दयालपुरा गांव के पास फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में लुधियाना ईस्ट के एसीपी और उनके गनमैन की मौत हो गई। ड्राइवर गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत लुधियाना रेफर कर दिया गया.स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के लुधियाना जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां शुक्रवार रात करीब 1 बजे समराला के दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर भयानक हादसा हो गया। लुधियाना ईस्ट में हुए इस हादसे में पंजाब पुलिस के एसीपी और गनमैन जिंदा जल गए. ड्राइवर घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ड्राइवर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान एसीपी संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह के रूप में हुई है.
रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर कार में चंडीगढ़ से लुधियाना आ रहे थे. तभी उनकी कार की लुधियाना की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर कार में मौके पर ही आग लग गई देखते ही देखते कार से आग की तेज लपटें उठने लगीं. कार में सवार तीन लोग चीखने-चिल्लाने लगे, लेकिन कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. कुछ देर बाद दोनों की आवाजें कम हो गईं, लेकिन ड्राइवर किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर आ गया. राहगीरों ने उसे संभाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी. समराला पुलिस ने मौके पर आकर घायल को अस्पताल पहुंचाया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं आग में जलकर फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह जलकर राख हो गई। आरोपी स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक डॉ. मनप्रीत कौर ने बताया कि देर रात तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था. एसीपी संदीप सिंह और उनके गनमैन परमजोत की मौके पर ही मौत हो गई. चालक गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत लुधियाना रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़े:
दूसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों पर 93 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार 16 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज