In this image taken from video, a cable car carrying six children and two adults dangles hundreds of meters above the ground in the remote Battagram district, Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan on Tuesday, Aug. 22, 2023. The cable car malfunctioned, trapping the occupants for hours before rescuers arrived in helicopters to try to free them. (AP Photo)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में छह बच्चों सहित आठ लोग केबल कार में फंसे

तीन हजार फुट की ऊंचाई पर फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर मंगाया गया पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में छह बच्चों सहित आठ लोग एक केबल कार में फंस गए। तीन हजार फुट की ऊंचाई पर फंसे इन लोगों को बचाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर मंगाया गया है।

 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आज सुबह स्कूल जा रहे छह बच्चे एक नदी को पार करने के लिए निजी केबल कार में बैठे थे। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे। अचानक केबल कार का तार टूटने की वजह से हादसा हुआ और बच्चे तीन हजार फुट की ऊंचाई पर फंस गए और चीख पड़े। स्थानीय प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के निर्देश पर सेना को भी बचाव अभियान में शामिल किया गया है।

 

बताया गया कि क्षेत्र में नदी को पार करने के लिए कोई पुल नहीं है, इसलिए स्थानीय लोग आवाजाही के लिए निजी तौर पर चलाई जा रही केबल कार का प्रयोग करते हैं। हर रोज डेढ़ सौ से अधिक स्कूली बच्चे भी इसी केबल कार से नदी पार करते हैं। क्षेत्र के स्थानीय आयुक्त जवाद हुसैन ने बताया कि स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू टीमों के साथ मौके पर मौजूद है, लेकिन ऊंचाई और पहाड़ी इलाका होने के कारण बचाव अधिकारियों के लिए राहत अभियान चलाना संभव नहीं हो पा रहा था। इस स्थिति से निपटने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर मंगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *