सोने से पहले पीएं ये ड्रिंक्स अगर तेजी से वजन घटना है, कुछ दिनों में ही दिखेगा असर

बढ़ा हुआ वजन किसी को भी अच्छा नहीं लगता। हर किसी को लगता है कि वो एकदम फिट दिखे। हालांकि कोरोना काल में ज्यादातर लोग बढ़े हुए वजन से परेशान हैं। कुछ लोग थुलथुले पेट के कारण परेशान हैं तो कुछ इस वजह से परेशान हैं कि उनकी कमर में चर्बी इकट्ठा हो गई है। अगर आप भी इन सभी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो रोजाना रात में सोने से पहले इन ड्रिंक्स का सेवन करें। इनका सेवन करने से आपके शरीर में जमा फैट पिघलने लगेगा और आपका वजन अपने आप कंट्रोल में आ जाएगा। आज हम आपको बताएँगे ये वेटलॉस ड्रिंक्स क्या हैं:

मेथी ड्रिंक

रोजाना रात में सोने से पहले आप मेथी का पानी पीएं। ये आपके शरीर को डिटॉक्स करेगा जिससे कि शरीर में फैट जमने नहीं पाएगा। इसके लिए बस आप एक चम्मच मेथी एक गिलास में भिगोकर करीब 3 से 4 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद सोने से पहले मेथी के इस पानी को छानकर मेथी अलग कर लें और पानी अलग। अब मेथी के पानी को गुनगुना करें और सोने से पहले पी लें। ऐसा करने से आपका वजन अपने आप नियंत्रित होगा।

पीएं एलोवेरा जूस
एलोवेरा जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप शरीर में जमा फैट को निकालना चाहती हैं तो एलोवेरा जूस को जरूर पीएं। इसे आप बाजार से भी खरीदकर पी सकते हैं चाहे तो आप इसे घर पर भी बना लें। इसे बनाने के लिए आप एलोवेरा की पत्ती को बीच से काटे और उस पल्प को एक कटोरी में निकाल लें। अब जार में इस पल्प को डालकर चाहे तो बहुत थोड़ा सा पानी डालें। इसके बाद इसे गिलास में निकालें और सोने से पहले पी लें। रोजाना इस जूस को पीने से वजन जल्दी कम होगा।

हल्दी वाला दूध
ज्यादातर लोगों को लगता है कि हल्दी वाला दूध सिर्फ आपको वायरल इंफेक्शन से बचाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का काम करता है। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि हल्दी वाले दूध से शरीर के अतिरिक्त वजन को भी कम किया जा सकता है। हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। जिससे कि वजन कंट्रोल में रहता है।

कैमोमाइल टी का कर सकते हैं इस्तेमाल
ये एक हर्बल टी है। ये रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बराबर करने के अलावा वजन को नियंत्रित करने का भी काम करती है। इसका सेवन रोजाना रात में सोने से पहले करें। ऐसा करने से आपको अच्छी नींद आएगी और वजन भी जल्दी घटना शुरू हो जाएगा।

अगर पेट में दर्द और ऐंठन से हैं परेशान तो अपनाए ये आसान घरेलू नुस्खे