कुछ लोगों को मेकअप करने के बाद काफी दिक्कतें होने लगती हैं। खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों पर मेकअप सूट नहीं करता है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मेकअप करना पसंद होता है।कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मेकअप करना पसंद होता है लेकिन मेकअप करने के बाद त्वचा पर रैशेज और खुजली जैसी समस्याओं के कारण वे मेकअप से दूरी बना लेते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप मेकअप के बाद होने वाली खुजली और रैशेज से राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
एलोवेरा से पाएं त्वचा की जलन से राहत
एलोवेरा जेल हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके इस्तेमाल से आप त्वचा की जलन और रैशेज से राहत पा सकते हैं। अगर मेकअप के बाद आपकी त्वचा पर गंभीर जलन हो रही है तो एलोवेरा जेल को धीरे-धीरे अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। इससे खुजली और जलन से तुरंत राहत मिलेगी।
ठंडा पानी त्वचा की खुजली को कम करता है
चेहरे पर जलन और रैशेज से राहत पाने के लिए आप ठंडे पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर मेकअप के बाद आपके चेहरे पर तेज खुजली हो रही है तो एक सूती कपड़ा लें। इसे ठंडे पानी में गीला करें और अपने पूरे चेहरे को ढक लें। अब अपना चेहरा धो लें. ऐसा करीब 15 से 20 बार करने से आपको खुजली से राहत मिलेगी। साथ ही आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है।
दूध स्किन की ड्राईनेस होगी दूर
कुछ लोगों की स्किन काफी ज्यादा ड्राई होती है। ऐसे लोग जब मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो स्किन ड्राई होने के कारण चेहरे पर रैशज और खुजली होने लगती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल करेँ। चेहरे पर ठंडे दूध का इस्तेमाल करें। इससे स्किन कीड्राईनेस दूर होगी। दूध को चेहरे पर लगाने के लिए 1 कॉटन वॉल लें। इसे गिला करके चेहरे पर लगाएं। कुछ समय बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे की ड्राईनेस दूर होगी।
ओट्स- अगर आपकी त्वचा पर बहुत ज्यादा रैशेज हो रहे हैं तो ओट्स भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले ओट्स को अच्छी तरह से पीस लें. – अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर होने वाले रैशेज और जलन से काफी राहत मिलेगी। साथ ही आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी।
नारियल तेल- मेकअप के कारण आपकी स्किन पर काफी ज्यादा ड्राईनेस हो गई है, तो नारियल का तेल भी काफी अच्छा ऑप्शन है। नारियल तेल से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने से स्किन पर निखार आएगा।
यह भी पढ़ें:
मोमबत्तियों के मोम से पाएं फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा, जानिए कैसे करें