वैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ भी वायरल हो जाता है और लोग इन वायरल चीजों पर भरोसा भी कर लेते हैं. बहरहाल अगर हम कहें कि आपके पुराने TV को तोड़ने पर उसमे से बहुत सारा सोना निकल सकता है तो क्या आप इस पर भरोसा करेंगे? सोचकर देखें कि TV को तोड़ें और उसमें से सोना निकले तो क्या होगा. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि पुराने टीवी से सोना निकल रहा है. वैसे अगर वीडियो को सच माने तो आपको बहुत सारा सोना मिल सकता है, लेकिन अगर इसकी सच्चाई के तरफ ध्यान दे तो इस पर भरोसा करना मुश्किल है. यहां जानें कि क्या सच में पुराने TV से सोना निकलता है या ये महज लाइक कमेंट पाने के पैंतरे हैं.
क्या डिब्बा TV से निकलता है सोना?
अब सवाल ये आता है कि क्या सच में पुराना डिब्बा TV आपको राजा बना सकता है. क्या इसमें से सच में सोना निकल सकता है? बता दें कि अगर आप अपने पुराने TV को तोड़ते हैं तो उसके सारे पार्ट्स आपके सामने खुल जाएंगे. पार्ट्स को जोड़ने के लिए कॉपर का उपयोग किया जाता है. कॉपर और सोने का कलर थोड़ा मिलता जुलता होता है. ऐसे में वायरल वीडियो में दिखाया गया सोना कॉपर भी हो सकता है.
TV, AC और पंखों के लिए कॉपर का उपयोग
टीवी, एसी और पखें जैसी इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली चीजों को जोड़ने में कॉपर का उपयोग किया जाता है. क्योंकि कॉपर इलेक्ट्रिसिटी का गुड कंडक्टर होता है. फ्री इलेक्ट्रोंस मेटल में घूम सकते हैं और मेटल इलेक्ट्रिसिटी का संचालन कर सकते हैं.
Instagram पर वायरल हो रही वीडियो
वायरल वीडियो में एक शख्स ने TV को फोड़कर दिखाया है, हथौड़ी से TV को फोड़ते हुए वो शख्स बता रहा है कि TV जितना पुराना होगा उसमें उतना ही सोने का उपयोग किया जाता है. शख्स ने TV के सभी पार्ट्स को ओपन करके दिखाया जिसमें उसने दावा किया कि ये सोना है. इस वीडियो के कमेंट में कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया तो कुछ ने इसे गलत साबित किया. असल में ये सोना नहीं होता है, जैसा कि ऊपर बताया TV और एसी जैसे इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी प्रोडक्ट्स में कॉपर का उपयोग किया जाता है. कॉपर का कलर सोने से मिलता है ऐसे में शख्स केवल चंद लाइक कमेंट बटोंरने के लिए तांबे को सोना बताकर व्यूअर्स का ध्यान अपनी और खींच रहा है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
यह भी पढ़ें:
कड़ी मेहनत के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो इन 4 पोषक तत्वों की कमी हो सकती है वजह