बहुत से ऐसे लोग हैं जो सालों से Apple iPhone तो चला रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आईफोन में मिलने वाले हिडन फीचर्स के बारे में जानकारी ही नहीं है.Android हो या फिर iOS, कंपनियां हमेशा ही बस यही कोशिश करती हैं कि फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसा तैयार किया जाए तो ग्राहकों को आसानी से समझ में आए.तो आइये जानते इसके बारे में विस्तार से :-
आप भी अगर आईफोन चलाते हैं तो शायद हो सकता है कि आप भी इन फीचर्स के बारे में अब तक अनजान हो. कौन से हैं ये तीन हिडन फीचर्स और इन फीचर को किस तरह से आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
हाथ में फ्लैश लाइट का कंट्रोल:-
बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि आईफोन में मिलने वाली फ्लैश लाइट की रोशनी कितनी होनी चाहिए, इस बात को भी कंट्रोल किया जा सकता है. अब आप पूछेंगे कि वो कैसे? सबसे पहले तो आपको आईफोन की स्क्रीन को ऊपर से नीचे की तरफ खींचना है, इसके बाद आपको कंट्रोल सेंटर में फ्लैश आइकन को कुछ सेकंड तक दबाकर रखना होगा.
Apple आईफोन में कैसे सेट करें फ्लैश लाइट की रोशनी
जैसे ही आप कुछ सेकंड तक फ्लैश आइकन को दबाकर रखेंगे आपके सामने स्वाइप अप और डाउन का ऑप्शन खुल जाएगा. जैसे ही आप स्वाइप अप करते जाएंगे फ्लैश लाइट बढ़ती जाएगी और जैसे ही आप स्वाइप डाउन करते जाएंगे, फ्लैश लाइट की रोशनी कम होती जाएगी.
बैटरी चार्जिंग का कंट्रोल:-
बैटरी को सालों-साल चलाना है तो एक ही रूल है कि बैटरी को कभी 20 फीसदी से कम न जाने दे और 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज न करें. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब एपल ने iOS 17 और ऊपर के वर्जन में बैटरी लिमिट को 80% पर सेट करने का नया ऑप्शन दिया है.
इस ऑप्शन को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर टैप करना होगा. सेटिंग्स पर टैप करने के बाद बैटरी ऑप्शन पर जाएं और फिर बैटरी हेल्थ एंड चार्जिंग ऑप्शन में चार्जिंग ऑप्टिमाइजेशन ऑप्शन पर क्लिक करें. जैसे ही आप चार्जिंग ऑप्टिमाइजेशन ऑप्शन पर टैप करेंगे आपको 80% लिमिट वाला ऑप्शन दिखेगा, आपको बस इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है.
इमरजेंसी में काम आएगा ये फीचर;-
क्या आप जानते हैं कि आईफोन में Call Quietly यानी खामोशी से कॉल करने का भी एक बढ़िया फीचर दिया गया है? इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बिना आवाज के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को कॉल करना है तो आपको बस तीन बार फोन के साइड में दिए बटन को दबाना होगा.
इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स में इमरजेंसी SOS ऑप्शन पर टैप करने के बाद Call Quietly ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस फीचर को ऑन करने के बाद जब भी आप इस फीचर को यूज करेंगे, इमरजेंसी में खामोशी से आपके रजिस्टर कॉन्टैक्ट को कॉल चली जाएगी.
यह भी पढ़ें: