क्या आप भी बिजली के बिल की वजह से बार बार अपने एयर कंडीशनर को बंद और खोलते है तो अपनाइए ये आसान से स्टेप्स

गर्मी जिससे जैसे बढ़ती जा रही वैसे वैसे एसी की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। गर्मी का तापमान अपना पीक पर है अब सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल लगभग शुरू हो चुका है इसके लायक गर्मी भी शुरू हो गई है। एयर कंडिशनर खरीद तो लेते है लेकिन ज्यादतार लोग इसके खपत के बारे में सोचते है इसके इस्तेमाल से लंब अचौदा बिल तो आता ही है।इसके इस्तेमाल से बिजली की खपत तो बढ़ती ही है साथ ही  एयर कंडिशनर खरीदते वक्त हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए हम सभी को बिजली की खपत के बारे में जानकरी होनी भी आवश्यक है। आप बिजली की बिल में कमी के लिए कुछ सावधानियां बारात सकते है, आइए जानते हैं इनके बारे में

टेंपरेचर लेवल

एयर कंडिशनर के तापमान की बात करें तो इसका तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक होना ही सबसे सही है। लेकिन हम मैं से ज्यादतारा लोग सोचते है की एयर कंडिशनर के तापमान को हम कम रखकर ज्यादा  ठंडक ले सकते है। ये सही नहीं है, जल्दी ठंडा करने के कारण में हमलोग एयर कंडिशनर के साथ खिलवाड़ करते है। अगर 24 डिग्री की बात करें तो यह तापमान हमारे शरीर के लिए भी एक दम सही और सुरक्षित तापमान है। आगरा आप एक डिग्री तापमान बड़ते है तो इससे  लगभग 6 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते है अगर आप बिजली के बिल में कुछ बचत कर्ण अचहते हैं तो आपको एयर कंडिशनर का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस की जगह 24 डिग्री सेल्सियस तक रखना चाहिए।

एसी खरीदते वक्त आपको हमेशा ज्यादा स्टार वाले ac को खरीदना चाहिए इससे  बचत भी अच्छी होती है। 5 स्टार की रेटिंग वाला एयर कंडिशनर आपके कमरे को ठंडा तो करता ही है साथ ही बिजली की खपत को भी कम करता है।

टाईमर सुविधा हर air conditioner में आजकल मौजूद रहती है तो इसका आपको सही उपयोग करना चाहिए इस टाईमर की सुविधा के साथ आप कंडिशनर को बंद या चालू करने के लिए नियमित समय अवधि के लिए निर्धारित किया जाता है। यह सुविधा बिजली की बचत भी करती है।

जिस कमरे में air conditioner लगा हुआ है उन दरवाजों और खिड़कियों को बंद करें कमरे को कोशिश कर की ढंककर रखें। उससे रूम की ठंडक भी कम नहीं होती है  एयर कंडिशनर की मशीन पर ज्यादा बर्डन नही पड़ता है।  एयर कंडिशनर कम समय मैं कमरे को ज्यादा ठंडा कर सकते है।जिससे बिजली का बिल भी कम आने की संभावना बढ़ जाती है।

यह भी पढ़े:गूगल वॉलेट: डिजिटल वॉलेट में जुड़ने वाला है एक और एप, हो सकता है जल्द लॉन्च