AC चलाने से पहले जरूर करे ये काम नहीं तो पड़ सकता है ये आपके पॉकेट पर भारी

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है ,जब लोग बाहर धूप से आते है तो रूम में घुसते ही सबसे पहले AC चलाते है ,उसके बाद कोई और काम करते है। AC ऑन करने के बाद हर कोई यही चाहता है कि रूम में ठंडक का अहसास मिले, लेकिन एसी चलाने से पहले अगर आपने ये काम नहीं किया तो ये आपके पॉकेट का बजट बिगाड़ सकती है. तो आइए जानते हैं कि वो कौन से काम है जिनको करना बहुत ही जरुरी होता है।

AC ऑन करने से पहले अगर आप ये काम नहीं करेंगे तो आपके एसी की कूलिंग भी घट जाएगी. अगर AC की कूलिंग कम हो गई तो एसी मैकेनिक को बुलाकर आपको एसी ठीक कराने में ज्यादा खर्च आ सकता है.

अगर AC का एयर फिल्टर गंदा होगा तब भी AC की ठंडी हवा कम हो जाती है, अगर आपने पिछले सीजन के बाद से एसी की सर्विस नहीं कराई है और आप एसी चलाने का सोच रहे हैं तो पहले फिल्टर साफ करें.हर 15 दिन में एयर फिल्टर को साफ करें क्योंकि गंदे एयर फिल्टर से एलर्जी और सांस लेने में भी आपको तकलीफ हो सकती है.

अगर आपने इस सीजन में AC की सर्विस नहीं कराई है तो इस बार एसी चलाने से पहले एसी की सर्विसिंग करवाएं. सर्विसिंग से आपकी एसी में जमी गंदगी साफ हो जाती है। और AC की ठंडी हवा बरक़रार रहती है.

AC की सर्विसिंग के लिए किसी एक्सपीरियंस AC मैकेनिक को बुलाएं जो AC को सही से चेक करे. अगर AC मैकेनिक को गैस लीक का पता नहीं चला तो AC चलाने के बाद आपको कम कूलिंग का अहसास होगा. आपको पहले कभी कूलिंग से जुड़ी दिक्कत नहीं आई तो एसी मैकेनिक सर्विसिंग के दौरान गैस लीकेज पर ध्यान नहीं देते, ऐसे में एसी मैकेनिक से गैस लीकेज चेक जरूर कराएं.

यह भी पढ़े:

बॉक्स ऑफिस अजय देवगन की शैतान की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी