पटना के बुद्धा घाट में लगी भीषण आग, सिलेंडर में लगातार हो रहा विस्फोट

बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट के पास शुक्रवार को भीषण आग लगने की घटना हुई है. बुद्धा घाट स्थित कई झोपड़ियों में आग लग गयी है और कई सिलेंडर फट गये हैं.प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां कई लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

आपको बता दें कि,पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बांस घाट के पास गंगा किनारे बसी छोटी-छोटी झुग्गियां आग की चपेट में है. बताया जा रहा है कि अब तक 20 घर आग की चपेट में आ चुके हैं. आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना के बाद मौके पर कई अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंची हुई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. तेज हवाओं के कारण आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं और काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को खासी परेशानी हो रही है.

खबरों के मुताबिक बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बुद्धा घाट पर भीषण आग लग गई. हालांकि, मौके पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि झोपड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.हीं मौके पर कई सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए हैं. अभी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में अग्निशमन विभाग की गाड़ियां लगी हुई हैं. साथ-साथ अधिकारी भी जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कई लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं और यह गंगा के किनारे का स्थान है. इसलिए हवा भी काफी तेज है और आज की लपटें लगातार बढ़ती जा रही हैं.

बता दें कि राजधानी पटना में इस वक्त  43 डिग्री के पार है। ऐसे में यह राजधानी पटना में दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले राजधानी पटना के पाल होटल में भीषण आग की घटना हुई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है. गंगा के पानी को सड़क पर आने से रोकने के लिए बनाए गए बांध के दूसरी तरफ यह तमाम झुग्गी झोपड़ियां बसी हैं. जिसमें अचानक आग लग गई फिलहाल अब तक आग लगी कि इस घटना में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें:

3 विटामिन की कमी से पूरे दिन आती है नींद, थकान और कमजोरी