भूलकर भी ना करें किसी और की कंघी का इस्तेमाल, बालों को हो सकता है भारी नुकसान

ऐसा शायद आपके साथ भी कभी ना कभी हुआ हो कि आप किसी पार्टी या फंक्शन में गईं हो और अपने बालों को संवारना हो लेकिन आप अपनी कंघी ले जाना भूल गई. ऐसे में आप अपनी सहेली से कंघी मांगती हैं और उसकी इस्तेमाल की हुई कंघी अपने बालों में इस्तेमाल करती हैं. आप ऐसा करके खुश तो हो जाती हैं कि आपके बालों की स्टाइलिंग हो गई अब आप वापस से खूबसूरत दिखने लगीं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं होता है.

एक दूसरे की कंघी इस्तेमाल करने से क्या होता है
एक दूसरे की कंघी इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा खतरा जो उतपन्न होता है वो है जूं का. अगर एक ही हेयरब्रश या कंघी का इस्तेमाल 2-3 लोग करते हैं तो उससे दाद, फंगस, खुजली और कभी-कभी एक स्टाफ संक्रमण फैल सकता है. दाद से स्कैल्प को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए अगर आप किसी ऐसी सहेली की कंघी इस्तेमाल कर रहीं हैं जिसे दाद जैसी समस्या है तो आप अब सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा करने से आपको रैशेज हो सकता है, आप गंजेपन की शिकार हो सकती हैं, स्कैल्प की त्वचा पर रूखापन आ सकता है और बाल टूटने जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए कहीं पर भी किसी की भी कंघी इस्तेमाल करने से बचें या फिर अगर कहीं इस्तेमाल करना ही पड़ जाए तो इस बात को ध्यान जरूर दें कि उस कंघी की सफाई की गई है कि नहीं.

बल्ड सर्कुलेशन को ठीक करता है सही तरीके से कंघी करना
एक्सपर्ट का कहना है कि सही तरह से कंघी का इस्तेमाल सिर्फ उलझे बालों को सुलझाने या फिर बालों को स्टाइल देने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि कंघी अगर सही तरीके से की जाए तो इससे बालों का टेक्सचर बनता है. इसलिए कंघी करने से पहले इसके सही तरीके को जानना बहुत जरूरी है. दिन में दो से तीन बार कंघी करनी चाहिए. इससे बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं.

हेयर केयर के बारे में जाने कुछ जरूरी टिप्स
गीले बालों में ना करें कंघी
हेयर एक्सपर्ट सुवर्णा त्रिपाठी के अनुसार, इस बात का ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है कि कभी भी गीले बालों में कंघी ना करें, क्योंकि बाल जब गीले होते हैं तो वह बहुत नाजुक होते हैं ऐसे में अगर कंघी का इस्तेमाल किया जाए तो वह टूटने लगते हैं.

हेयर सीरम का इस्तेमाल होता है फायदेमंद
हेयर सीरम आपके बालों को मजबूती देता है और उसे सपोर्ट करता है, इसीलिए बालों की कंघी करने से पहले सीरम का इस्तेमाल जरूर करें. सीरम को हाथों में लें और अच्छी तरह अपने बालों में लगाए खासकर बाल के मध्य और निचले हिंस्सो पर.

बाल को बीच से डिवाइड करके कंघी करें
अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और फिर चौड़े दांत वाली कंघी से बाल को झाड़े. इससे आपको कंघी करने में भी आसानी होगी और बाल टूटेंगे भी नहीं.

बालों के साथ जबरदस्ती ना करें
बालों में कंघी करने का सही तरीका तब होता है जब बाल पूरी तरीके से सूख जाएं. अगर बाल रूखें हैं तो पहले सीरम लगाएं और हलके हाथ से मसाज करें फिर बाल में पड़ी गांठ को धीरे-धीरे कंघी या उंगलियों से सुलझाएं. इसके बाद बालों में टॉप टू बॉटम कंघी करें.

यह भी पढे –

 

डिप्रेशन का दूध से है गहरा कनेक्शन, जानिए,इन चीजों से भी मिल सकता है तनाव से छुटकारा