खानपान ने हमारी सेहत पर बहुत ही बुरा असर डाला हैं जिसकी वजह से आज हम कई ऐसे बीमारियों के घिर चुके जिससे बाहर निकल पाना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। आजकल की जीवनशैली तनावपूर्ण होती जा रही है।साथ ही कुछ इटिंग हैबिट्स को खराब कर दिया है। इन्हीं सब वजह से बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें से एक डायबिटीज़ है।इसमें से एक बीमारी है डायबिटीज़ इससे बड़े बूढ़े के साथ अब बच्चों पर भी नियंत्रण पा लिया है। शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए सही खानपान और सही जीवनशैली का जीवन व्यत्तीय करना अनिवाया है। हम अपनी डाइट के माध्यम से भी अपने ब्लड शुगर पर नियंत्रण पा सकते है। आइए जानते है कुछ हेल्थी फ़ूड जो हमें ब्लड सुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करते है,
- अंडे का सेवन हम सभी तो नही करते है लेकिन ज्यादातर लोग इसे अपने नाश्ते के रूप में सुबह सुबह खाते है उसको बेहतरीन भोजन माना गया है और इसमे कई पोषण तत्वों का भंडार होता हैं। शोध के अनुसार टाइप-2 डायबिटीज़ के लिए दो अंडे रोज खाने से आहार में हाई प्रोटीन डाइट मिलती है और कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है।
- हम सभी को अपने आहार में फलियों को अपनाना चाहिए इनको अपने भोजन का हिस्सा बनाने से टाइप टू डायबिटीज़ होने के कारणों को कम कर सकता है। यह मधुमेह रोगियों के लिए ब्लड में शुगर के लेवल नियंत्रित करने में मदद करता है। फलियों में विशेष पोषक तत्व पाए जाते है हम सभी को अपने भोजन में फलियों को शामिल करना चाइए जैसे- बीन्स, मटर और दालों।
- रासेदार स्ट्रॉबेरीज स्वाद में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। यह मधुमेह के रोगियों के लिए अच्छी है आपको बता दें कि स्ट्रारबेरी में अच्छी मात्रा में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। इनमे पाए जाने वाले एंथोसियानिन्स कोलेस्ट्रॉल लेवल को और इंसुलिन लेवल को कम करने में मदद करते है।
- दही कई पोषक तत्वों से भरपूर है, दही में कैलशियम पाया जाता है जैसा कि को पता है की दही में प्रोबायोटिकस गुण पाए जाते है। इसके सेवन से शुगर लेवल को कंट्रोल रहता है।
यह भी पढ़े:महिला वकील को वीडियो कॉल पर बंधक बना 10 लाख भी ठग लिए