‘कांग्रेस का घोषणापत्र माओवाद को बढ़ावा देने की कोशिश’: मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 जयपुर पीएम मोदी ने रविवार को बांसवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर आदिवासियों के कल्याण की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि ”करोड़ों आदिवासी बेटे-बेटियों में से कांग्रेस को 60 सालों में एक भी ऐसा नहीं मिला जो देश का राष्ट्रपति बन सके.उन्होंने कहा, “कांग्रेस शहरी नक्सलियों के कब्जे में चली गई है. कांग्रेस का घोषणा पत्र माओवाद को बढ़ावा देने की कोशिश है. कांग्रेस की दुकान में सिर्फ डर, भूख और भ्रष्टाचार बिकता है.“कांग्रेस के अपने नेता ही बांसवाड़ा में कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट मत दीजिये.

बांसवाड़ा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा,अपने 60 साल के शासनकाल में पार्टी को आदिवासी समुदाय से एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो देश का राष्ट्रपति बन सके. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है और पूरी ईमानदारी से काम करती है, लेकिन कांग्रेस की दुकान में सिर्फ डर, भूख और भ्रष्टाचार बिकता है.“कांग्रेस के अपने नेता ही बांसवाड़ा में कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट मत दीजिये. कांग्रेस का शाही परिवार अपनी ही पार्टी को वोट नहीं देगा.” उन्होंने कांग्रेस पर उसके घोषणापत्र को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस शहरी नक्सलियों के कब्जे में चली गई है. कांग्रेस का घोषणा पत्र माओवाद को बढ़ावा देने की कोशिश है.”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी माताओं-बहनों का मंगलसूत्र भी छीन लेगी. उन्होंने कहा, ”ये लोग पहले ही कह चुके हैं कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. इसका मतलब यह है कि जिनके अधिक बच्चे होंगे उन्हें अधिक संपत्ति मिलेगी। शहरी नक्सलियों की सोच माताओं-बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं टिकने देगी.”

मोदी ने कहा, ”कांग्रेस अब वामपंथियों के बंधन में फंस गई है. यहां आए एक मित्र ने हमसे कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देखिए कि अगर उनकी सरकार आएगी तो आपकी संपत्ति का ऑडिट किया जाएगा। मां-बहनों के सोने और आभूषणों की कीमत का भी आकलन किया जाएगा. वे अपनी मां-बहनों की शुभकामनाएं लोगों में बांटेंगे. उनका कहना है कि देश की संपत्ति पर मुसलमानों का हक है. क्या आपकी संपत्ति पर घुसपैठियों का अधिकार है? ये लोग तुम्हारा मंगलसूत्र भी नहीं भागने देंगे. भ्रष्टाचार कांग्रेस का शिष्टाचार है.”

PM मोदी ने कहा, “कांग्रेस अब वामपंथ की बेड़ियों में जकड़ गई है. एक हमारे यहां आए साथी ने बताया कि कांग्रेस का घोषणापत्र देख लीजिए कि अगर उनकी सरकार आएगी तो आपकी सम्पति का ऑडिट किया जायेगा. मां-बहनों के गहनों-सोने की भी कीमत लगाई जाएगी. वे मां-बहनों के अरमानों को लोगों में बांटेंगे. ये कहते हैं कि देश की संपत्ति पर मुसलमानों का अधिकार है. क्या आपकी संपत्ति पर घुसपैठियों का अधिकार है? ये लोग आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. कांग्रेस का भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है.”

प्रधानमंत्री बांसवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ”आदिवासी समाज में क्षमता नहीं थी क्या? .. जरा सोचिए कांग्रेस की क्या मानसिकता है. 2014 में आपने इस सेवक को आर्शीवाद दिया. आज इस देश की पहली नागरिक, देश की राष्ट्रपति, आदिवासी समाज की एक बेटी हैं. यही असली भागीदारी है.”

उन्होंने कहा, ”यही बाबा साहब (आंबेडकर) की ‘स्पिरिट’ है.” पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने इसकी प्रशंसा की, लेकिन कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का विरोध किया. इससे पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को डराया.”आज भी ये कभी लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण को लेकर भांति भांति का झूठ फैला रहे हैं. भांति-भांति का डर दिखा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को पता नहीं है यह भारत हर प्रकार से डर से बाहर निकल चुका है और इसलिये इनका झूठ नहीं चल पा रहा है.”

पीएम मोदी ने आज कहा कि तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया.अलग बजट बनाया गया. उन्होंने कहा, ”60 साल में कांग्रेस को करोड़ों आदिवासी बेटे-बेटियों में से एक भी ऐसा नहीं मिला जो देश का राष्ट्रपति बन सके?’उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी स्थिर व मजबूत सरकार होना जरूरी है. उन्होंने कहा, ”आज भारत में स्थिर और मजबूत सरकार का होना भी बहुत जरूरी है. एक ऐसी सरकार, जो सरहद की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी खोज कर दुश्मनों का सफाया कर सके.”

मोदी ने कहा, ”देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जो महिलाओं, किसानों, गरीबों, वंचितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और समाज के इन सभी वर्गों को सम्मान और समृद्धि की ओर ले जा सके। एक ऐसी सरकार जो युवाओं के सपनों को समझती है और उनके लिए नीतियां बनाती है और एक ऐसी सरकार जो भविष्य के हिसाब से देश में निर्माण कार्य कर सकती है.”PM मोदी ने कहा, ”हमारा दस साल का काम गवाह है. ये काम सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है.” उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सुशासन के महान मंत्र के साथ समर्पण भाव से काम कर रही है.

यह भी पढ़े:

वजन बढ़ाने के लिए छुहारे का सेवन कैसे करें,जाने एक्सपर्ट की राय