गर्मी अपने चरम पर पहुंच गया है, अगला महीना मई और उसके बाद जून का होगा. जो गर्मी के लिए कुछ ज्यादा ही बदनाम है. इन दो महीनों में लोगों को कूलर और AC से ही राहत मिलती है, लेकिन बहुत से लोगों के घर में कूलर रखने और AC लगाने की जगह नहीं होती. जिसके कारण इन लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए एक ऐसे फैन की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे आप रूम में किसी भी कोने में रखकर कूलर और AC जैसी ठंडक का मजा ले सकते हैं.
हाल ही में फैन सेगमेंट की अग्रणी कंपनी कूल ने ने BLDS टेक्नोलॉजी के साथ नेक्स्ट जनरेशन डेजर्ट एक्जेल एच 1 फैन लॉन्च किया है. इस फैन में आपको पानी भरने के लिए टैंक भी दिया गया है जो जिसका पानी पूरे 8 घंटे तक चलता है. अगर आप भी कूल का ये लेटेस्ट फैन कूलर और AC के ऑप्शन में खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसकी डिटेल बता रहे हैं.
नेक्स्ट जनरेशन डेजर्ट एक्जेल एच 1 फैन के क्या है फीचर्स
कूल का ये फैन आपको कूलर और AC की जैसी ठंडक देता है. इसके लिए इस फैन में हाईटेक BLDS मोटर दी है. साथ ही इस फैन को ऑपरेट करने के लिए रिमोट कंट्रोल का फंक्शन दिया है. आपको बता दें कूल का ये फैन 65 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है. साथ ही रूम के किसी भी कोने में एडजस्ट हो जाता है और अपनी स्टाइलिश डिजाइन की वजह से रूम के उस एरिया का लुक भी अच्छा लगता है.
कूल क इस फैन में अल्ट्रासोनिक मिस्ट ह्यूमिडिटी फायर दिया है जो उमस वाले मौसम में चिपचिपाहट नहीं होने देता. इन्हीं सब फीचर्स की बदौलत डेजर्ट एक्जेल एच 1 फैन कूलर और AC का एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आपके पास AC और कूलर खरीदने के लिए बजट नहीं है तो आप इस फैन को खरीद कर गर्मी के मौसम में ठंडक का आनंद ले सकते हैं.
नेक्स्ट जनरेशन डेजर्ट एक्जेल एच 1 फैन की क्या है प्राइस
कूल के इस BLDS टेक्नोलॉजी वाले फैन की प्राइस बहुत ज्यादा नहीं है, इस फैन को आप केवल 9619 रुपए में ई-कॉमर्स साइट या कूल फैन की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. ये फैन गर्मी में ठंडक के साथ बिजली की बचत भी करता है.
यह भी पढ़े:
बिना ब्रश किए कुछ भी खाना आपके मसूड़ों को पंहुचा सकता है नुकशान