Open fridge refrigerator full of food and drinks isolated on white background. 3d illustration

बस ये काम कर लेने से आपका पुराना फ्रिज भी करेगा नए जैसा काम

घर में मौजूद फ्रिज कुछ समय बाद पुराना हो ही जाता है और इसकी कूलिंग भी कम हो जाती है. ऐसे में गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडे पानी, बर्फ और खाना सुरक्षित रखने में बहुत समस्या होती है. अगर आपके घर में भी पुराने फ्रिज की कूलिंग कम हो गई है, तो आपको यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करना चाहिए.दरअसल फ्रिज में कूलिंग के लिए कई चीजें जिम्मेदार होती है, जिसमें फ्रिज का कंप्रेसर, कॉइल, गैस और फ्रिज की बॉडी अगर इनमें से किसी एक में भी खराबी आती है तो फ्रिज ठीक से काम करना बंद कर देता है, जिसके बाद फ्रिज में ठीक से कूलिंग नहीं होती है.

फ्रिज की टाइम से कराए सर्विसिंग

अगर आपका फ्रिज पुराना है और अच्छे से ठंढा नहीं करता है तो सबसे पहले आपको अपने फ्रिज की सर्विस करानी चाहिए. जिसमें मैकेनिक आकर आपके फ्रिज को चेक करेगा और अगर इसमें गैस कम है तो उसे मैकेनिक इसमें गैस रिफल कर देगा. इसके अलावा अगर पुराने फ्रिज की बॉडी खराब होगी तो उसकी भी मरम्मत कराना बहुत जरूरी होता है.

कंप्रेसर जरूर चेक कराये

अगर आप फ्रिज की सर्विस करा रहे हैं तो मैकेनिक से पुराने फ्रिज का कंप्रेसर चेक करने के लिए जरूर कहें. अगर फ्रिज का कंप्रेसर पुराना होकर खराब हो गया है तो आपको इसे बदलवा लेना चाहिए. आपको बता दें फ्रिज का ओरिजनल कंप्रेसर 3 से 4 हजार रुपए में आ जाता है. ऐसे में आपको अच्छा कूलिंग चाहिए तो आपको पुराने फ्रिज में ओरिजनल कंप्रेसर ही लगवाना चाहिए.

फ्रीजर को जरूर कराए चेक

अगर आपके फ्रिज में बर्फ नहीं जम रही है तो आपको एक बार अपने पुराने फ्रिज के फ्रीजर को जरूर चेक करा लेना चाहिए. कई बार इसमें ऑयल की वजह से कॉइल ब्लॉक हो जाती हैं या फिर लोग चाकू से बर्फ को हटाने की कोशिश करते हैं, जिसमें फ्रीजर की कॉइल खराब हो जाती है. अगर फ्रीजर की कॉइल खराब हो गई है तो आपको इसे बदलवा लेना चाहिए, ये 2 से 2500 रुपए तक में ठीक हो जाता है.

यह भी पढ़ें:

जेईई मेन सेशन- 2आंसर की जारी, रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित