गर्मियों के मौसम में बहुत से ऐसे फल और सब्जियां मिलती हैं, जो हमारे हेल्थ के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इन्हीं में से एक है आड़ू. ये लाल फल कई गंभीर बीमारियों को दूर रखने में सहायक होता है. आयुर्वेद के अनुसार, यह फल पाचन को सही रखने के साथ हार्ट को भी स्वस्थ बनाता है. आज हम आपको इसके ऐसे गजब के फायदे के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानकर आप भी इसका सेवन करना शुरू कर देंगे…, तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, आड़ू में फाइबर, विटामिन, खनिज और पोषक तत्व को भरपूर मात्रा पाई जाती हैं. साथ ही इसमें कार्बोहाइड्रेट, पोटाशियम, नियासिन, कॉपर, मैगनीज जैसे पोषक तत्व भी मिलते हैं, जो शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है…
पाचन रखे दुरुस्त :-
पाचन को दुरुस्त करने में आड़ू बहुत ही उपयोगी माना जाता है, हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार गर्मियों में इसे खाने से पाचन संबंधी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है और बच्चों के पेट में कीड़े भी नहीं होते हैं. बता दें कि इसमें मौजूद फाइबर गट हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है.
हार्ट के लिए है फायदेमंद :-
गर्मियों में आड़ू का उपयोग हार्ट मसल्स के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इसके उपयोग से शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल निकालने में सहायता मिलती है. इतना ही नहीं यह एंजियोटेनसिन नाम का कंपाउंड, जो हाई ब्लड प्रेशर के लिए दोषी होता है, उससे भी निजात दिलाने में सहायता करता है.
जोड़ों के दर्द से छुटकारा :-
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर आड़ू, जोड़ों में होने वाले दर्द से राहत दिलाता है. इसके उपयोग से सूजन की प्रॉब्लम दूर होती है और गठिया जैसी बीमारी से निजात मिलता है.
इम्युनिटी को बढ़ाए :-
आड़ू इम्युनिटी बूस्ट करने के लिहाज से भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. गर्मियों के मौसम में यह रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है. इसलिए अगर आप बार-बार बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं, तो आड़ू को डाइट में शामिल करें.
स्किन के लिए है फायदेमंद:-
आड़ू विटामिन सी समेत कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो स्किन को भी हेल्दी बनाए रखने में सहायक होता है. इतना ही नहीं, रोजाना इसका उपयोग करने से शरीर में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है, जो स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होता है.
यह भी पढ़ें:
रात के खाने में भूलकर भी न खाएं ये 2 फूड, बीमारियों से भर जाएगा आपका शरीर