ब्लॉगिंग करने के लिए हम कई ऑनलाइन टूल्स का उपयोग करते है . ये ना केवल आपके कंटेंट में सुधार करते है बल्कि आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाने में भी हेल्प करते है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म और AI टूल्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे ब्लॉगिंग करना बहुत हीआसान हो जाएगा.
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए YouTube और Instagram बहुत ही फेमस प्लेटफॉर्म हैं. बहुत से लोग शॉर्ट्स और रील्स बनाकर अपनी काबिलियत दिखाते हैं. इससे रीच भी बढ़ती है औरअच्छी कमाई भी हो जाती है. ऐसे में कुछ लोग सोचते हैं कि YouTube और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स के होते हुए ब्लॉगिंग करना ज्यादा फायदेमंद नहीं है. मगर ये सच नहीं है क्योंकि ब्लॉगर्स आज भी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर इंटरनेट यूजर्स ब्लॉग्स को पढ़ते हैं. अगर किसी ब्लॉगर के ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो बढ़िया कमाई होती है.
ब्लॉग लिखने के लिए आपके पास विचारों को शब्दों में पिरोने का हुनर चाहिए. अगर आप अपने रीडर्स के लिए अच्छा कंटेंट लिखेंगे तो ब्लॉगिंग में बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉग की खूबी का तो पता चल गया, लेकिन अच्छा ब्लॉग कैसे लिखेंगे ताकि लोग पढ़ें और कमाई भी हो जाए.
AI और कीवर्ड्स से ऐसे बनेगी बात
ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है. अगर आप इस दौर में आगे निकलना चाहते हैं तो आपको मौजूदा टेक्नोलॉजी को अपनाकर खुद को और बेहतर बनाना होगा. ब्लॉगिंग करने के लिए भी आप AI की हेल्प ले सकते हैं. ब्लॉगिंग में अच्छे कंटेंट और कीवर्ड्स का बहुत ही अहम रोल होता है. ऐसे कई AI टूल्स हैं जो इस चीज में आपकी हेल्प कर सकते हैं.
ब्लॉगिंग के लिए कैसे करे AI टूल्स का उपयोग
एआई-राइटर डॉट कॉम एक शानदार AI टूल है जो ब्लॉगर्स को ऑटोमैटिक कंटेंट बनाने में हेल्प करता है. यह आपको कंटेंट का रीफ्रेंस यानी सोर्स भी बताता है. यह आपके आर्टिकल के लिए कुछ ऐसे टॉपिक्स भी बताता है जो Google पर सर्च किए जाते हैं.
सर्फर एसईओ एक और कमाल का AI टूल है जो ब्लॉगर्स को रीच बढ़ाने में हेल्प करता है. यह सही मायनों में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर काम करता है. यह प्लेटफॉर्म आपको सही कीवर्ड्स बताएगा जिससे आपके आर्टिकल को अधिक से अधिक लोग पढ़ सकें.
पैराफ्रेजर AI टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग को बहुत हीअच्छा बना सकते हैं. यहां आप प्लेजरिज्म और ग्रामर की गलतियों को चेक कर सकते हैं. पैराफ्रेजर का रीराइट फीचर कंटेंट में सुधार करते हुए इसे दोबारा लिखता है. यह आपके कंटेंट को आम और सरल भाषा में लिखता है ताकि यूजर्स आसानी से पढ़ सकें.
चैटजीपीटी भी एक जबरदस्त AI टूल है जो ब्लॉग लिखने में ब्लॉगर्स की हेल्प करता है. इसमें सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये आपके बताए टॉपिक पर खुद कंटेंट बना सकता है. अगर आपके मन में कोई सवाल या क्वेरी है तो चैटजीपीटी बिलकुल इंसानों की तरह आपको जवाब देता है.
ब्लॉगिंग के लिए सही है ये प्लेटफॉर्म्स
ब्लॉगिंग के दौरान इन AI टूल्स का उपयोग करते समय सावधानी जरूर बरतें. AI की हेल्प से मिले कंटेंट या सुझाव को एक बार खुद भी चेक कर लेना चाहिए. इससे आपके कंटेंट की क्वालिटी मेंटेन रहेगी और ट्रैफिक भी जेनरेट होगा. यह सारी चीजें ब्लॉगिंग से आपकी कमाई कराती हैं. जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतनी ज्यादा कमाई होगी.
ब्लॉगिंग के लिए कई प्लेटफॉर्म्स हैं जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में आपकी हेल्प करेंगे. ब्लॉग लिखने के लिए आप सबस्टैक हबपेजेस और वोकल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:
झारखंड हाईकोर्ट ने निकाली क्लर्क की बम्पर भर्ती, यहाँ जानिए महीने की कितनी मिलेगी सैलरी