भाजपा महिला मोर्चा ने महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महिला मोर्चा की दिल्ली इकाई ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सांसदों का बुधवार को आभार व्यक्त किया।महिला मोर्चा की दिल्ली इकाई की प्रमुख ऋचा पांडेय ने बताया कि महिला मोर्चा की नेता-कार्यकर्ता रेल भवन और संसद इमारत के आसपास के 15 अन्य स्थानों पर एकत्रित हुईं

 

तथा देश की महिलाओं की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया।पांडेय ने कहा, ‘‘हम लोकसभा में विधेयक को गरिमापूर्ण तरीके से पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। इस विधेयक ने कई वर्षों तक बाधाओं का सामना किया।’’

 

सरकार ने मंगलवार को नये संसद भवन में कार्यवाही के पहले दिन लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक-तिहाई आरक्षण प्रदान करने से संबंधित ऐतिहासिक ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को निचले सदन में पेश किया। बहरहाल, विधेयक के प्रावधान यह स्पष्ट करते हैं कि इसके कानून बनने के बाद कराई जाने वाली जनगणना के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए परिसीमन की कवायद या निर्वाचन क्षेत्रों के पुन: सीमांकन के बाद ही आरक्षण लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *