खगड़िया जिले के पिपरा गांव से मीटर रीडिंग के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। मीटर रीडर ने यह भी बताया कि एक लाख रुपये और बाइक भी छीन ली गयी। इस मामले में पीड़ित मीटर रीडर चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी शंभू कुमार ने शनिवार को चौथम थाना में आवेदन दिया है।
चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मीटर रीडर शंभु कुमार के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. आज पीड़ित शंभू ने चौथम थाना में आवेदन देते हुए ये बताया है कि मीटर रीडिंग के दौरान उनके साथ मारपीट की गयी और एक लाख रुपये व बाइक भी छीन ली गयी.कि वह पिपरा गांव निवासी सुरेश महतो के घर पर गया था।
जैसे ही वह मीटर की रीडिंग करना चाहा तो सोनेलाल महतों, सुरेश महतों, उसकी पत्नी आदि गाली गलौज करने लगा। जब शंभू ने गाली गलौज का विरोध किया तो उसका मोबाइल और प्रिंटर मशीन छीन लिया। इसके बाद सभी मिलकर लात घुसा से उसके साथ मारपीट करने लगा।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके बैग में रखा एक लाख रुपया और बाइक भी छीन लिया है। मीटर रीडर शंभू कुमार की पत्नी तेलौंछ पंचायत की वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य भी है। इधर चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ क़ानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: