गर्मियों में नारियल पानी के पीने फायदे

गर्मियों के मौसम में लोग खाने से ज्यादा पीने वाली चीजों का सेवन करना ज्यादा पसंद करते है जैसे- जूस, स्मूदी या फिर नारियल पानी। नारियल पानी हमें गर्मी से बचाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, मैग्नीशियम, मैग्नीज, पोटैशियम, सोडियम और कैल्शियम आपको डिहाइड्रेशन, ब्लड प्रैशर और डायबिटीज जैसी प्रॉब्लम को दूर रखता है।तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

नारियल पानी के उपयोग के फायदे:-

ब्लड प्रैशर को कंट्रोल करने में मदद:-

गर्मियों में कई लोगों को लो ब्लड प्रैशर की समस्या रहती है, इसलिए लो ब्लड प्रैशर मरीजों के लिए नारियल पानी का सेवन बहुत अच्छा रहता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशिय ब्लड प्रैशर को कंट्रोल में करने में मदद करता है।

मोटापे को कम करे :-
बढ़ते हुए मोटापे को कम करने के लिए नारियल पानी का पीना बहुत फायदेमंद है। नारियल पानी में लो फैट मौजूद होता है, जो भूख और प्यास को कम बनाये रखता है और शरीर को जरूरत के हिसाब से पोषक तत्व प्रदान करता है। इसके पीने से पेट पूरा दिन भरा-भरा रहता है और आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं।

डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद:-

नारियल पानी के पीने से खून में ग्लूकोज का मात्रा को कम करता है, इस बजह से शुगर कंट्रोल में रहती है। इसलिए डायबिटीज के मरीज को इसका सेवन जरूर करना चाहिए ।

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद:-

प्रैग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं को कई प्रकार के पोषक तत्वों की बहुत जरूरत होती है। ऐसे में नारियल पानी के पीने से गर्भवती महिलाओं के शरीर में सभी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है। नारियल पानी के पीने से प्रैग्नेंसी के दौरान होने वाली थकान, कब्ज और जी मचलाने जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।

पानी की कमी को करे दूर :-

गर्मियों में ज्यादा पसीना आने के कारण शरीर से तरल पदार्थ निकल जाते हैं, और जिससे शरीर गर्मियो में डिहाइड्रेट हो जाता है और आपको दस्त, उल्टी जैसी परेशानी हो सकती है। इसलिए नारियल पानी का सेवन एनर्जी लेवल को बढ़ाकर शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाता है।

स्टेमिना बढ़ाने में उपयोगी :-

एक्सरसाइज या एथलेटिक्स करने वाले लोगों को एनर्जी ड्रिंक की जगह पर नारियल पानी का सेवन करना चाहिए। नारियल पानी के पीने से स्टेमिना भी बढ़ाता है और बॉडी को रिहाइड्रेट होने से भी बचाता है।

स्किन प्रॉब्लम दूर को करे दूर :-

नियमित रूप से नारियल पानी के पीने से त्वचा को झुर्रियों, पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या को दूर करता है। इसको पीने से शरीर में मौजूद विषैले टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं, जिससे आपकी स्किन प्रॉब्लम दूर रहती हैं।

विषैले पर्दाथों को बाहर करे :-

सुबह खाली पेट नारियल पानी के पीने से लिवर से विषैले पर्दाथों को जल्दी बाहर निकालकर उसे डिटॉक्स करता है। इसलिए गर्मियों में इसका हफ्ते में 1 बार सेवन जरूर करें।

कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद :-

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और मैग्नीशियम जैसे गुण कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करते हैं, जिससे आप दिल के साथ-साथ कई प्रॉब्लम से बचे रहते हैं।

यह‌ भी पढ़ें:-

 

यहां चार फल हैं जिनमें प्राकृतिक शर्करा और कैलोरी अपेक्षाकृत अधिक है जानिये इनके बारे में