आजकल साइबर क्राइम की घटना बहुत तेजी से हो रही है। ऐसे में क्रिमिनल भी कुछ ज्यादा ही शातिर हो गए हैं. बीते कुछ दिनों में बहुत से लोगों के पास ऐसी कॉल आई हैं, जिसमें यह भी दावा किया जाता है कि आपका बेटा रेप केस में फंस गया है और पुलिस केस को खत्म करने के लिए इतने लाख रुपए फला अकाउंट में ट्रांसफर कर दीजिए. ये बात आपको यहां पढ़ने में कुछ अजीब सा लग रहा होगा, लेकिन जब साइबर क्रिमिनल इस तरह की कॉल करते हैं और कुछ इस अंदाज में फोन पर बात करते हैं कि आप एकदम से परेशान हो जाते हैं और बिना सोचे समझे बताए गए अकाउंट में लाखों रुपए ट्रांसफर कर भी देते हैं.
यूपी के एक मां से ठगे 12 लाख 20 हजार रुपए
यूपी के आजमगढ़ में एक महिला के पास उसके बेटे के ही नंबर से फ़ोन आता है और कॉल पर बोलने वाला शख्स अपने आप को डीएसपी बताता है. कॉल के दौरान फर्जी डीएसपी महिला से कहता है कि आपको बेटा रेप केस में फंस गया है. पीड़ित लड़की और मीडिया को मैनेज करने में 12 लाख 20 हजार रुपए लगेंगे. महिला जब अपने बेटे के नंबर पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश करती है तो उसकी अपने बेटे से बात नहीं हो पाती. इसके बाद एक बार फिर साइबर क्रिमिनल डीएसपी बनकर पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाते हैं और महिला साइबर क्रिमिनल के बताए अकाउंट में 12 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर देती है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जब महिला की अपने बेटे से बात होती है तो पता चलता है कि उसका फोन हैक कर लिया गया है. इसके बाद ठगी गई महिला पुलिस में कम्प्लेन करती है और पुलिस अपनी पड़ताल शुरू करती है. फिलहाल आरोपी साइबर क्रिमिनल पुलिस की पहुंच से दूर है और पुलिस ठगी गई रकम रिकवर नहीं करा पाई है.
बेटे का नंबर कैसे किया हैक
आपने सिम स्वैप के बारे में सुना ही होगा. इस स्कैम में साइबर अपराधी आपके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आपके ही नंबर की एक अल्टरनेट सिम निकलवा लेते हैं और आपको इसके बारे में पता भी नहीं चलता है. इसके बाद साइबर क्रिमिनल इस नंबर से आपके परिचितों को कॉल करके ठगने का काम करते हैं. आजमगढ़ वाले मामले में भी हो सकता है कि साइबर क्रिमिनल ने सिम स्वैप किया हो.
जानिए, ऐसी कॉल आने पर क्या करें, क्या ना करें?
अगर आपके पास ऐसी कॉल आती है तो सबसे पहले आपको घबराकर तुरंत रेस्पॉन्ड नहीं करना चाहिए.
सबसे पहले घर के और सदस्यों को इसके बारे में जानकारी दें.
इसके बाद जिसके गिरफ्तार होने की बात की जा रही है उससे फिजिकल संपर्क करने की कोशिश करें.
अगर वो किसी दूसरे शहर या देश में हैं तो उसके दोस्त या अपने किसी रिश्तेदार को उससे संपर्क करने की कोशिश करने के लिए कहें.
अगर दो-चार घंटे में संपर्क नहीं हो पाता है तो उक्त स्थान के पुलिस स्टेशन में कॉल करके पूरे मामले की जानकारी करें.
यह भी पढ़ें:
रात के खाने में भूलकर भी न खाएं ये 2 फूड, बीमारियों से भर जाएगा आपका शरीर