आर्टिकल 370 की कमाई में गिरावट जारी, विद्युत जामवाल की क्रैक की हालत पस्त

यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर जैसे दिग्गज सितारों से फिल्म आर्टिकल 370 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते का वक्त बीत चुका है।यह फिल्म जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों से रूबरू कराती है।हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में लगातार गिरावट जारी है।अब आर्टिकल 370 की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं,

जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, आर्टिकल 370 ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार को 2.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.45 करोड़ रुपये हो गया है।दुनियाभर में भी आर्टिकल 370 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने 48.91 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।आर्टिकल 370 के निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है।बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 का सामना विद्युत जामवाल की क्रैक, ऋतिक रोशन की फाइटर और शाहिद कपूर-कृति सैनन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से हो रहा है।

आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा को 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।एक्शन से भरपूर इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में पहली बार विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की जोड़ी बनी है।फिल्म को समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह शुरुआत दर्शकों के लिए तरस रही है।अब क्रैक की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बहुत निराशाजनक हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, क्रैक ने अपनी रिलीज के 7वें दिन 80 लाख रुपये का कारोबार किया और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.35 करोड़ रुपये हो गया है।क्रैक का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन एक्शन हीरो फिल्म्स के तहत किया है।45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में हैं।क्रैक सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।