Apple की अपकमिंग iPhone 15 series का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, आईओएस यूजर्स के अलावा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस बार आईफोन की नई सीरीज एक नया आकर्षण बन रही है। माना जा रहा है कि नए आईफोन मॉडल में होने जा रहे बड़े बदलावों की वजह से लाखों एंड्रॉइड यूजर्स को लुभाते नजर आएंगे।
लाखों एंड्रॉइड यूजर्स को भाएगा आईफोन का ये बदलाव
दरअसल, एक हालिया सर्वे में दावा किया गया है कि एपल की नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 series) में यूएसबी सी चार्जिंग सपोर्ट का मिलना इसकी एक बड़ी वजह बनेगा।
उम्मीद की जा रही है कि इस साल बहुत से एंड्रॉइड यूजर्स एपल आईफोन पर स्विच कर सकते हैं। आज एपल के इवेंट के साथ कंपनी नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 series) में चार नए आईफोन मॉडल को पेश कर सकती है।
कंपनी यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 series) में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का एलान कर सकती है।
USB C चार्जिंग पोर्ट के साथ पेश होंगे नए आईफोन मॉडल
रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपकमिंग आईफोन सीरीज के चारों मॉडल (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max) में USB C चार्जिंग पोर्ट की सुविधा पेश कर सकती है।
दरअसल, बहुत से यूजर्स के लिए आईफोन का चार्जर एक बड़ी वजह बनता है। यूजर को खास कर ट्रैवलिंग के दौरान एपल डिवाइस के लिए अलग-अलग चार्जर साथ ले जाने की जरूरत होती है।
यही वजह होती है कि यूजर एपल आईफोन के प्रति आकर्षित होने के बावजूद भी इसे खरीदने से बचता है।USB C चार्जिंग पोर्ट सुविधा मिलने के बाद आईफोन यूजर को केवल एक ही चार्जर की जरूरत होगी। अच्छी बात ये है कि नए आईफोन मॉडल को नॉन-एपल फोन के चार्जर से भी चार्ज किया जा सकेगा।
यह भी पढे –
जानिए,बार-बार डकार आना नॉर्मल बात नहीं, ये इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत