एम्बुलेंस सेवा प्रदाता डायल4242 ने शुरुआती वित्त पोषण चक्र में जुटाए एक करोड़ डॉलर

एम्बुलेंस सेवा प्रदाता डायल4242 ने अपनी पहुंच तथा सेवाओं का विस्तार करने के लिए शुरुआती वित्त पोषण चक्र में एक करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने की सोमवार को घोषणा की।

 

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, डायल4242 में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को 15 मिनट में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए कुछ डिलीवरी मंच के साथ साझेदारी की है।

 

कंपनी के संस्थापक जीतू लालवानी ने कहा, ‘‘शुरुआती वित्त पोषण चक्र (सीड फंडिंग राउंड) का सफल समापन कंपनी में निवेशकों के विश्वास का दर्शाता है। यह राशि हमारी पहुंच तथा सेवाओं का विस्तार करने में महत्वपूर्ण होगी।”