अखिलेश ने लालू यादव के दामाद को कन्नौज से उतारा मैदान में, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कन्नौज और बलिया सीट से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पार्टी ने लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज से और सनातन पांडे को बलिया से उम्मीदवार बनाया है.तेज प्रताप यादव का मुकाबला कन्नौज में बीजेपी के प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक से होगा. कन्नौज सीट को लेकर बहुत दिनों से समाजवादी पार्टी में असमंजस की स्थिति थी और कहा जा रहा था कि खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.  हालांकि अब क्लीयर हो गया है कि अखिलेश फिलहाल कनौज से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. 2014 में मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी, जबकि उपचुनाव में सपा ने तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा था. इसके बाद उन्होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी, जिस पर सपा ने तेज प्रताप को उपचुनाव में उतारा था और वह लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद हैं.

मिशन 2024 में जुटी समाजवादी पार्टी ने 14 अप्रैल को नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस सूची में सपा ने बदायूं से चाचा शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सपा अब तक 4-5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है, जिनमें से पांच उम्मीदवार खुद यादव परिवार से हैं.

तेज प्रताप यादव का मुकाबला कन्नौज में बीजेपी के प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक से होगा. इससे पहले जब कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश खुद इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे तो सुब्रत पाठक ने भी कहा था कि सुना है कि खुद बाहुबली आ रहे हैं. हालांकि अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है.

समाजवादी पार्टी ने कन्नौज के अलावा बलिया सीट से भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बलिया में सपा ने सनातन पांडे को मैदान में उतारा है. सनातन पंडबलिया की चिलकहर सीट से विधायक रह चुके हैं. सपा सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. सनातन का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बेटे नीरज शेखर से होगा, जो यहां से दो बार सांसद चुने जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

खजूर को कब और कैसे खाने से मिलते है इसके अनेक फायदे, आइए जानते हैं