नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ अपार सफलता का स्वाद चखा हालांकि उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को बॉक्स ऑफिस पर बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी स्टारर ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे ‘फुकरे 3’ और ‘चंद्रमुखी 2’ से क्लैश करना पड़ा था.
‘द वैक्सीन वॉर’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिला है. ये मेडिकल ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही है. ‘द वैक्सीन वॉर’ को बॉक्स ऑफिस पर कोई बढ़त नहीं मिल रही है.चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी फर्स्ट मंडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘द वैक्सीन वॉर’ ने रिलीज के पांचवें दिन कितनी कमाई की?
‘द वैक्सीन वॉर’ दुनियाभर में कहर बरपाने वाली महामारी के अनिश्चित समय के दौरान मेडिकल फैटरनिटी और साइंटिस्ट के समर्पण को श्रद्धांजलि देती है. ‘द वैक्सीन वॉर’ वैक्सीन के विकास के पीछे भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष की कहानी बया करती है. विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस फिल्म ने केवल 85 लाख रुपये के साथ ओपनिंग की थी. ‘द वैक्सीन वॉर’ ने दूसरे दिन 90 लाख का बिजनेस किया. इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं ‘द वैक्सीन वॉर’ ने अपने पहले रविवार 2.25 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 1.50 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
इसके बाद ‘द वैक्सीन वॉर’ के 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 7.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘द वैक्सीन वॉर’ का टिकट खिड़की पर हुआ बुरा हाल
‘द वैक्सीन वॉर’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब है. मेकर्स ने ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए एक टिकट पर दूसरा फ्री ऑफर भी निकाला था लेकिन इसका भी फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ और इसकी में जरा भी इजाफा नहीं हुआ है. हालांकि ये फिल्म लो बजट फिल्म बताई जा रही है. फिल्म ने पांच दिनों में 7 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये अपनी लागत निकालत पाती है या नहीं.
बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर’ को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 भाषाओं में रिलीज किया गया था.
यह भी पढे –
गर्मी में मिलने वाले इस फल को खा कर भी घटाया जा सकता है वजन,जानिए कैसे