जानिए,चेहरे पर चांद जैसा निखार लाने के लिए लगाएं पोटैटो आइसक्यूब

क्या गर्मियों में आपकी त्वचा की चमक हो गई है? क्या आप भी मुंहासे और दाग धब्बे से परेशान हैं? अगर हां तो अब चिंता छोड़ दीजिए हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन घरेलू नुस्खा बता रहे हैं. जिसे आप इस्तेमाल करके मनचाहा रिजल्ट पा सकते हैं. आप सब आइस क्यूब तो चेहरे पर लगाते ही होंगे लेकिन आज हम आपको आलू के आइस क्यूब को त्वचा पर लगाने के फायदे बता रहे हैं .जी हां पोटैटो आइस्क्यूब लगाने से आपके स्किन से जुड़ी सारी प्रॉब्लम दूर हो सकती है. आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदे के बारे में और इसे बनाने का तरीका.

पोटैटो आइसक्यूब के फायदे जानिए
आपको बता दें कि आलू में विटामिन सी,मैग्नीशियम, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में आप पोटैटो आइस क्यूब लगाकर झुर्रियों को कम कर सकते हैं. ये एजिंग के प्रभाव को कम करता है.त्वचा में कसावट लाता है

गर्मी की वजह से अगर आपकी त्वचा काली पड़ गई है. स्किन टैनिंग हो गई है तो भी आप आलू के आइस्क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी और आपकी त्वचा फिर से चमकदार बन जाएगी.

आलू में विटामिन बी की मात्रा पाई जाती है .इसके साथ ही इस में आयरन की मात्रा में पाई जाती है. ऐसे में इसका आइस क्यूब लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो सकते हैं. डार्क सर्कल की समस्या भी काफी हद तक दूर हो सकती है.

किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन में आप पोटैटो आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको फायदा मिल सकता है.

पोटैटो में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को सन डैमेज से बचाने में मदद करता है. इससे चेहरे कि डीप क्लीनिंग हो सकती है. पफी आइज की समस्या में भी पोटैटो आइस क्यूब काफी फायदा पहुंचा सकता है.

कैसे बनाएं पोटैटो आइसक्यूब ?

एक बड़ा आलू
दूध 5 से 6 चम्मच
एसेंशियल ऑयल 5 से 6 बूंद
विधि

आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें, इसका पेस्ट बना लें.
अब छलनी से आलू के रस को छान कर एक बर्तन में निकाल लें.
इसमें दूध को अच्छे से मिक्स करें.
अब इसमें एसेंशियल ऑयल की 5 से 6 बूंदे मिलाएं.
इस मिक्सचर को आइस ट्रे में डालकर फ्रीज में जमने के लिए रख दें.
जब आइस्क्यूब तैयार हो जाए तो किसी साफ कॉटन के कपड़े या रुमाल में लपेटकर इसे चेहरे पर लगाएं.
आइस्क्यूब लगाने से पहले चेहरे को जरूर साफ कर लें.
आपको आइस्क्यूब से अपने चेहरे की हल्की हल्की मसाज करनी है.
अब इसके बाद चेहरे को 5 से 6 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना है.
फिर कुछ देर के बाद साफ पानी से चेहरा साफ कर लेना है.

यह भी पढे –

 

जानिए,खाली पेट केला खाना चाहिए या नहीं? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती