एम्ब्रेन क्रेस्ट प्रो स्मार्टवॉच कम कीमत में प्रीमियम डिजाइन, लुक्स देखकर भूल जाएंगे महंगे ब्रांड

अगर कम खर्च में एक ऐसे स्मार्टवॉच की तलाश में हैं, जो लुक में आपको किसी महंगे स्मार्टवॉच का फील दें और जिसकी पूरी बॉडी मेटल की हो, तो आपको Ambrane की हाल में आई Crest Pro स्मार्टवॉच को एक बार जरूर चेक करना चाहिए।

महज 2,499 रुपये में लॉन्च की गई ये स्मार्टवॉच पहनने वाले को किसी प्रीमियम वॉच का एहसास दिलाती है। हमने इस स्मार्टवॉच को करीब एक महीने इस्तेमाल किया है और अब जाकर इसेक बारे में आपको रिव्यु देने वाले हैं।

लुक की बात करें तो इस स्मार्टवॉच को फुल मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी शानदार लुक देता है। हमारे पास जो स्मार्टवॉच है, वह ब्राउन कामोफ्लाज कलर की है, जिसमें ब्लैक डिस्प्ले के बगल में रोज गोल्ड कलर की पट्टी इसे प्रीमियम लुक देते हैं। इसके अलावा, वॉच के साइड में एक रोटेटिंग क्राउन कंट्रोल दिया गया है, जो घड़ी के फ्रन्ट फेस बदलने, म्यूजिक बदलने और मेनू कंट्रोल जैसे बहुत-से मल्टी फंक्शनल काम कर सकता है।

Ambrane Crest Pro स्मार्टवॉच के फीचर्स
एम्ब्रेन क्रेस्ट प्रो स्मार्टवॉच 1.52 इंच राउंड शेप फुल टच ल्यूसिड डिस्प्ले के साथ आती है। इसका रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस घड़ी में तीन फंक्शन बटन हैं। 100 से अधिक वॉच फ़ेस उपलब्ध हैं। एम्ब्रेन क्रेस्ट प्रो स्मार्टवॉच में मेटालिक बॉडी है। यह स्मार्टवॉच रफ यूज के लिए रग्ड डिजाइन के साथ आती है। अगर आप इसे हाथ में पहनते हैं तो ये बिलकुल हल्की लगती है।

एम्ब्रेन क्रेस्ट प्रो स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इसके साथ ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट होने और वॉच के जरिए कॉल करने की सुविधा मिलती है। फोन के म्यूजिक प्ले ब्लॉक और कैमरे को वॉच से कंट्रोल किया जा सकता है। स्मार्टवॉच पर आप फोन के सारे नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एम्ब्रेन क्रेस्ट प्रो स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एसपीओ2, ब्लड प्लेजर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकर हेल्थ फीचर्स हैं। इस वॉच में 400mAh की बैटरी है. एम्ब्रेन का दावा है कि वॉच फुल चार्ज पर 7 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। हालांकि, मुझे बैटरी बैकअप 5 दिन का मिला है।

Ambrane Crest Pro स्मार्टवॉच की कीमत
एम्ब्रेन क्रेस्ट प्रो स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। वॉच को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, एम्ब्रेन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह घड़ी ब्लैक, ग्रीन, कैमोफ्लाज ग्रीन, कैमोफ्लेज ब्राउन, कैमोफ्लेज ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

हमारा फैसला
अगर ओवरऑल रिव्यू की बात करें तो बैटरी जितनी बताई गई है, उसी तरह से उसकी परफॉर्मेंस भी है। अपनी कीमत के हिसाब से यह एक अच्छी कनेक्टिविटी और बहुत सारी सुविधाओं वाला स्मार्टवॉच है। अगर आपको राउंड शेप वाली स्मार्टवॉच पसंद है तो आप इसे खरीद सकते हैं। इतनी कम कीमत में ये स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

यह भी पढे –

 

मंगलवार को भी शाहरुख खान की जवान ने की है तगड़ी कमाई,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *