स्मार्टफोन के आने से हमें कई तरह के लाभ हुए हैं। स्मार्टफोन ने लोगों की लाइफ को बहुत आसान बना दिया है। हालांकि जैसे-जैसे मोबाइल का उपयोग बढ़ता है, वैसे-वैसे फोन की बैटरी पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में लोगों की हमेशा यही शिकायत होती है कि फोन का बैटरी बैकअप बहुत कम रहता है। कई बार तो ऐसा होता है की बैटरी कम होने के कारण यूजर्स समय पर अपना जरूरी काम नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसी ही स्थिति से जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
बैटरी बचाने वाले apps का करें उपयोग
अगर आपका भी स्मार्टफोन 2 साल से अधिक पुराना हो गया है तो आपको बैटरी बैकअप की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको बैटरी बचाने वाले एप्स का उपयोग करना चाहिए। बैटरी बचाने वाले एप्स की हेल्प से आपकी प्रॉब्लम काफी हद तक ठीक हो सकती है।
फोन को रखें हमेशा अपडेट
हमेशा देखा जाता है कि लोग अपने फोन को अपडेट नहीं करते हैं, इस वजह से फ़ोन कई तरह की प्रॉब्लम्स आती हैं। बैटरी बैकअप का कम होना भी इनमें से एक बड़ी समस्या है। ऐसे में आपको अपने फोन को नियमित अंतराल पर अपडेट करते रहना चाहिए। कंपनी की तरफ से भेजा गया कोई भी अपडेट आपके फोन की क्षमता को अच्छा बना सकता है।
फ़ोन में इन चीजों को रखें बंद
कई बार ऐसा होता है कि अधिकतर लोग अपने फोन का जीपीएस, ब्लूटूथ, स्क्रीन ब्राइटनेस और एनएफसी जैसी सुविधाएं ऑन करके रखते हैं तो इस वजह से फोन की बैटरी पर इसका बुरा असर पड़ता है। इन सभी फीचर्स को जरूरत न होने पर हमेशा बंद ही रखें। ऐसे में अगर भी ऐसी ही गलती करते हैं तो आपको इनसे बचना चाहिए।
बैटरी सेवर मोड का उपयोग करें
स्मार्टफोन के बैटरी सेवर मोड का उपयोग जरूर करें। आजकल लगभग हर फोन में ये सुविधा मिलती है। ऐसे में इसके उपयोग से बैटरी बैकअप में इजाफा किया जा सकता है। साथ ही इस फीचर की वजह से आप फोन की बैटरी का लंबे समय तक उपयोग कर पाएंगे।
फोन का बैकग्राउंड रखें क्लीन
बहुत से लोग फोन के एप्स का उपयोग करने के बाद उसको बैकग्राउंड से हटाते नहीं है। ऐसे में वो एप बंद नहीं होते हैं और धीरे-धीरे फोन की बैटरी की खपत करते हैं। आपको ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। एप के उपयोग के बाद उसे सही तरीके से रिमूव करें। साथ ही बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए आप एप्स का लाइट वर्जन उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
इस दाल का सेवन करने से और भी ज्यादा बढ़ सकती है यूरिक एसिड की परेशानी