गर्मी ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में कूलर AC या पंखे के बिना समय काटना बहुत ही मुश्किल होता है। अप्रैल की शुरुआत होते ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में ज्यादातर लोगों ने कूलर और पंखे को चलाना शुरू भी कर दिया है।कुछ लोगो ने तो AC भी चलाना शुरू कर दिया है।
ऐसे में अगर आपके पास कोई पुराना कूलर पड़ा हुआ है और वह कम हवा दे रहा है। और आपका बजट नहीं हैं नया कूलर खरीदने का तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करते ही आपका पुराना कूलर भी बढ़िया हवा देने लगेगा और आपके पैसे भी ज्यादा नहीं लगेंगे ।
कूलर के मोटर को करें चेक
एक कूलर के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है उसका मोटर। अगर मोटर में कोई भी खराबी हो जाती तो इसका सीधा असर कूलर के कूलिंग पर पड़ता है। इसलिए सबसे पहले कूलर के मोटर को अच्छे चेक करें। अगर इसमें कोई कमी दिखती है तो सही करवा सकते हैं या फिर नई मोटर भी लगवा सकते हैं।
कूलर के जाली को बदल दें
पुराने कूलर की जाली अगर पुराणी हो गई है तो जाली को बदलकर नए कूलर जैसा एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। पुराने कूलर के खराब होने की असली वजह जाली का गल जाना भी हो सकता है। इसलिए आपको नया कूलर खरीदने के बजाय कम पैसे खर्च में नई जाली लगवाकर कूलर को बढ़िया कर सकते हैं।
सर्विसिंग है जरुरी
गर्मियों के मौसम में कूलर हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होता है। ऐसे में अगर आपके पुराने कूलर में थोड़ी सी भी प्रॉब्लम दिखती है तो आपको उसकी सर्विस करवा लेना चाहिए। अगर कमी को आप अनदेखा करते हैं तो यह छोटी सी कमी बड़ी कमी में बदल सकती है। इसलिए इस पर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है।
कूलर के पंप की जांच करवाए
कूलर में कूलिंग देने का काम पंप का होता है। अगर आपने अपने कूलर के पंप को कई सालों से नहीं बदला है तो इस गर्मी में आपको बदल देना चाहिए ताकि इससे आपको अच्छी कूलिंग मिल सके। और गर्मियों में ठंडी हवा का पूरा मज़ा ले सके।
यह भी पढ़े:
किन्नू जूस के अनोखे स्वास्थ्य लाभ, यहां जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ और रेसिपी