मजेदार जोक्स: अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना

पत्नी: अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना
दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
संता : (खुशी से) अच्छा लगेगा।
फिर तो पत्नी उसे सोमवर को भी
ना दिखी,
मंगलवार को भी नहीं दिखी,
बुध को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी,
शुक्रवार को जब आँख का सुजन थोड़ा
कम हुआ तब -थोड़ी दिखाई
देना शुरू हुई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: उठो सुबह
संता :आंखें नहीं खुल रही हैं,ऐसा
कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए,
.
पन्नी: रात में जिस जानू से चैट कर
रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद
नहीं आ रही है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता – “तुम बहुत हसीन हो …
“पत्नी – “छोड़ो ना.
“संता – “तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत है …
“पत्नी – “छोड़ो ना…
“संता – “तुम्हारे बाल
बिलकुल रेशम जैसे हैं…
“पत्नी – “अजी छोड़ो ना…
“संता – “तुम्हारी आवाज़
कितनी सुरीली है …
“पत्नी – “हे भगवान !… अब
छोड़ो भी !”..
संता – “इतनी लंबी-लंबी तो
छोड़ रहा हूँ… अब और कितनी
छोडू???”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी?

गप्पू- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है।

पप्पू- लेकिन हुआ क्या?

गप्पू- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दी..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी

पत्नी- पर सीन क्या है ??????

पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है

पत्नी- ओह वाऊ, पर फिल्म का नाम क्या है

पति- गई भैंस पानी में………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *