टीचर- तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
टीचर- अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?
स्टूडेंट- या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
अध्यापक -पप्पू से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
पप्पू : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक – क्यू ??
पप्पू – उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टिंकू को फांसी की सजा सुनाई
गई…
जज ने पूछा – कोई आखिरी
ख्वाहिश…?
टिंकू – हमारी जगह तुम लटक
जाओ..!!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
टिंकू- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी…!
टिंकू की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है…😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक हाथी लकड़ी से बने बुए पुल को पार
कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुई थी…!
जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा
मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा
या फिर मैं नीचे उतरूं…?😜😂😂😂😛🤣