आज हम एक ऐसी एक नई तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिये अपने ड्रीम यानि सपनों को भी कंट्रोल किया जा सकेगा ये डिवाइस एआई के जरिये काम करेगा. आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से :-
एक Tech कंपनी ने शानदार प्रोडक्ट डिजाइन किया है जो सपनों के रहस्यमयी संसार में आपकी सीधी एंट्री करा देगी. प्रोफेटिक नाम की इस कंपनी ने हाल ही में हालो एआई हेडबैंड नाम से एक नई डिवाइस तैयार की है, जिसकी हेल्प से न सिर्फ आप सपनों के संसार में प्रवेश कर सकते हैं, बल्कि सपनों की दुनिया को पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकते हैं.
टेक कंपनी प्रोफेटिक के मुताबिक इस हेडबैंड की मदद से आप नींद में अपना पसंदीदा सपना देख सकते हैं. इसे ड्रीम्स ऑन डिमांड नाम से प्रचारित किया जा रहा है. प्रोफेटिक का कहना है कि उसने अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से इस डिवाइस को तैयार किया है. यह डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सहारे काम करती है.
टेक कंपनी प्रोफेटिक का कहना है कि हालो एआई हेडबैंड डिवाइस अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल कर सपनों की दुनिया के दरवाजे खोलती है. उसके बाद यूजर अपने सपनों की दुनिया में घुस सकता है. कंपनी की website पर दी गई जानकारी के अनुसार, हालो एआई हेडबैंड एक एडवांस्ड न्यूरोटेक वियरेबल डिवाइस है, जो यूजर को सबकंशसनेस में एंट्री दिलाता है.
यह डिवाइस सपनों के संसार में आपको एंट्री दिलाने के बाद आपको कंट्रोल भी प्रदान करता है. पल्स कंट्रोल की मदद से यूजर अपने सपनों को कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि प्रोफेटिक के हालो एआई हेडबैंड की मदद से आप सपनों की दुनिया में घुसकर उसे कंट्रोल कर सकते हैं और आप अपनी पसंद से सपने देख सकते हैं.कंपनी के अनुसार, हालो एआई हेडबैंड डिवाइस अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल कर सपनों की दुनिया के दरवाजे खोलती है. उसके बाद यूजर अपने सपनों की दुनिया में घुस सकता है.