दूसरा टेस्ट: भारत को दूसरी पारी में लगे बड़े झटके, शुभमन गिल की तेज़ पारी से बढ़त 250 के पार

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को 250 के पार पहुंचा दिया है। हालाँकि तीसरे दिन की शुरुआत में भारत को बड़े झटके लगे लेकिन शुभमन गिल ने तेज़ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला हुआ है। तीसरे दिन लंच के समय भारत का स्कोर 35 ओवर में 130/4 था और उनकी बढ़त 273 रनों की हो गई है।

तीसरा दिन, पहला सत्र

दूसरे दिन के स्कोर 28/0 से आगे खेलते हुए भारत को पहला झटका 29 के ही स्कोर पर लगा और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद 30 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। यहाँ से शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार पहुंचाया।

हालाँकि 111 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर और 122 के स्कोर पर रजत पाटीदार (9) के आउट होने से भारतीय टीम को फिर से दो लगातार झटके लगे। इस दौरान शुभमन गिल ने अपना पांचवां और 12 पारियों के बाद पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। तीसरे दिन का पहला सत्र खत्म होने के समय शुभमन गिल 78 गेंदों में 60 और उनके साथ अक्षर पटेल 2 रन बनाकर नाबाद थे।

इंग्लैंड की तरफ से अभी तक जेम्स एंडरसन ने 2 और रेहान अहमद एवं टॉम हार्टली ने 1-1 विकेट लिया है। भारत ने सुबह के सत्र के 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाये।लंच के बाद भारतीय टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करके इंग्लैंड को पूरी तरह से मैच से बाहर करना चाहेगी, वहीं मेहमान टीम जल्द से जल्द भारत की दूसरी पारी को खत्म करना चाहेगी ताकि उन्हें चौथी पारी में बहुत बड़े लक्ष्य का पीछा न करना पड़े।