फिरोजाबाद कांच नगरी के उत्साही चूड़ी व्यवसाईयों द्वारा श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा के अवसर पर राम सीता आदि के चित्रों सहित कांच के कंगन तैयार किए गए हैं जिन्हें बुधवार को नगर में एक भव्य राम रथ यात्रा निकालकर अयोध्या के लिए रवाना किया गया है। विशेष कंगन माता सीता के सुहाग रूपी आशीर्वाद प्रसाद के रूप में महिला श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे।
बुधवार को नगर के राधा कृष्ण मंदिर से राम भक्त श्रद्धालुओं और उत्साहित चूड़ी उद्यमियों द्वारा रामरथ यात्रा मुख्य बाजार में निकाली गई रामरथ पर रामनामी कांच के बनाये गये विशेष प्रकार कंगनो के हजारों वंडल रखे हुए थे। इस राम रथ यात्रा का शुभारंभ विधायक मनीष असीजा आदि के द्वारा किया गया। रामनामी विशेष कंगनो के राम रथ का नगर राम भक्तों द्वारा आरती कर भव्य स्वागत भी किया गया।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां पूरा देश राममय बना हुआ है। वही विश्व विख्यात कांच नगरी फिरोजाबाद में भी इस अवसर पर अनेक उत्पाद बनाए गए हैं विशेष रूप से कांच चूडी व्यवसायी आनंद अग्रवाल द्वारा कांच के विशेष कंगन तैयार किए गए हैं जिनके ऊपर भगवान राम और सीता के अलावा हनुमान आदि देवी देवताओं के चित्र वने है। उनके द्वारा लिए गए संकल्प के अनुसार करीब 10 हजार कंगन की विशेष पैकेट तैयार किए गए है।
उनके द्वारा श्री राम मंदिर ट्रस्ट से संपर्क कर उसकी अनुमति ली गई है। इन कंगना की विशेष पैकिंग भी की गई है पैकिंग के डिब्बे के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का भी फोटो लगा हुआ है। इन कंगनो की तैयारी पिछले 6 महीने से की जा रही थी जिसमें करीब ढाई सौ हिंदू मुस्लिम कारीगरों और हस्तशिल्पियों का योगदान रहा है।
सुहाग के प्रतीक विशेष कंगन अयोध्या में माता सीता के आशीर्वाद के रूप में महिला श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरित किए जाएंगे। रामनामी कंगनों की रथ यात्रा में विधायक मनीष आसीजा, महापौर श्रीमती कामिनी राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता नानक चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ पार्षद श्याम सिंह यादव, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया आदि बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल रहे।