106 साल की चलो देवी ने डाला वोट, मां को नई साड़ी पहना गोद में लेकर बेटा पहुंचा मतदान केंद्र

बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में हो रहा है। इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में भी लोगो का उत्साह मतदान केंद्र पर देखने को मिला. कटिहार की 106 वर्षीय चलो देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बेटे बिल्टू यादव ने अपनी मां को नई साड़ी पहनाई और गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक ले गए।

कटिहार: बिहार लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को बरारी में बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आदर्श मध्य विद्यालय, गुरुबाजार, बरारी स्थित मतदान केंद्र पर नगर पंचायत बरारी के वार्ड नंबर 9 निवासी स्व. किशन यादव की 106 वर्षीय पत्नी चलो देवी ने भी मतदान किया.अति वृद्ध होने के कारण चलने फिरने में लाचार होने के बाद भी मतदान करने की इच्छा पर उनके पुत्र बिल्टू यादव ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर मां को नई साड़ी पहनाकर गोद में लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक प्रतिनियुक्त मतदान एवं पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को बिना लाइन में लगे मतदान करने में मदद की.उन्हें बेटे के साथ ईवीएम कक्ष में भेजकर मतदान कराया गया। चलो देवी ने कांपते हाथों से ईवीएम पर बटन दबाया. उंगली पर लगी स्याही दूसरों को दिखाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:

जाने एक्सपर्ट की राय: युवा क्यों हो रहे हाई कोलेस्ट्रॉल का शिकार